बदलाव की इच्छा है तो खुद से करनी होगी शुरुआत : दलाई लामा

बदलाव की इच्छावाराणसी। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि हमेशा हमें परिवर्तन आदर करना चाहिए और जीवन में यदि बदलाव चाहते हैं तो इसकी शुरुआत खुद से करें। दलाई लामा ने यह बात यहां के सारनाथ में स्थित तिब्बती संस्थान के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में कही।

इस मौके पर तिब्बती धर्मगुरु ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत के इस अवसर पर सबको अपनी प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- स्वास्थ्य समिति की बैठक में पहुंचा बंदर, मच गयी अफरातफरी

दलाई लामा ने कहा, ‘हमें परिवर्तन का आदर करना चाहिए। आज आवश्यकता है कि बदलते समय के साथ हमें खुद में उद्देश्यपूर्ण तरीके से बदलाव लाना चाहिए। हमारा द्रष्टिकोण बहुआयामी होना चाहिए। गुजरे साल के साथ आने वाले साल में हम ऐसा काम करें कि जब पीछे मुड़कर देखें तो ऐसा लगे कि हमने कुछ कार्य किया है।”

यह भी पढ़ें:-नए साल की पार्टी से वापस लौट रहे 200 उत्पातियों को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि दलाई लामा 29 दिसंबर को वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने 30 तारीख को तिब्बती संस्थान में आयोजित सेमिनार में शिरकत की। दलाईलामा के साथ उनका 10 सदस्यी दल सारनाथ पहुंचा है।

LIVE TV