पीयूष सहदेव को रेप केस में मिली जमानत, परिवार के साथ मनाया नया साल

रेप केस मुंबई : टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पीयूष सहदेव बीते दिनों रेप केस के मामले में केस दर्ज हुआ था. पीयूष सोनी टीवी के सीरियल बेहद में नजर आ चुके हैं. इस केस में वह बुरी तरह फंस चुके हैं. बीते दिनों मुंबई पुलिस ने उन्हें रेप केस के आरोप में गिरफ्तार किया था. लेकिन अब पीयूष को जमानत मिल चुकी है.

खबरों के मुताबिक, पीयूष ने नया साल परिवार के साथ मनाया है.

पीयूष पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने एक लड़की के साथ रेप किया है, जो पेशे से एक मॉडल है. वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने पर पीयूष को गिरफ्तार किया था और फिर कोर्ट ने पीयूष को 27 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था.

खबरों के मुताबिक, पीयूष के ऊपर लगा रेप का आरोप साबित हो गया था. मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव था, जिसकी वजह से उनपर लगा आरोप सही साबित हो सकता था.

यह भी पढ़ें : #वेलकम2018:  इस साल अजय रेड के साथ करेंगे टोटल धमाल

पीयूष आर्थर रोड स्थित जेल में बंद थे. इससे पहले उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने नामंजूर कर दिया था.

इस बारे में पीयूष की एक्स वाइफ का कहना था कि वह पिछले छह महीने से पीयूष के साथ नहीं हैं. बीते दिनों पीयूष फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने की वजह से लाइम लाइट बटोर रहे थे. हैकर ने उनके अकाउंट से उनको दोस्तों को गाली भरे मैसेज किए थे. पीयूष ने देवों के देव महादेव में राम का किरदार किया था. वह कई सीरियल में काम कर चुके हैं.

 

 

LIVE TV