#वेलकम2018:  इस साल अजय रेड के साथ करेंगे टोटल धमाल

अजय देवगनमुंबई : नए साल का आगाज हो चुका है और लोग इस जश्न में डूबे हुए हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के सिंघम अपनी शानदार फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं. साल 2017 में अजय देवगन ने बादशाहो और गोलमाल अगेन से काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस साल अजय की पांच फिल्में रिलीज हो रही हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.

फिल्म इंडस्ट्री में अजय ने जो मुकाम हासिल किया है. वह काबिले तारीफ है. दीवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म गोलमाल अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया.

रेड- मार्च 16, 2018

‘बादशाहो’ के बाद इलियाना डिक्रूज और अजय देवगन एक बार फिर रेड में नजर आने वाले है. फिल्म में अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर कीभूमिका में नजर आएंगे. डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म इस साल मार्च में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म यह फिल्म 1980 में हुई एक सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें देश के अब तक के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स छापे को फिल्माया गया.

अनटाइटल अर्बन लव स्टोरी

लव रंजन की इस फिल्म में अजय देवगन एक प्लेबॉय के किरदार में नजर आने वाले हैं. गोलमाल अगेन के बाद तब्बू इस फिल्म में अजय के साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन आकिव अली कर रहे हैं.

राजनीति 2

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

सिंघम 3

खबरों की मानें तो इस साल रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होगा.

टोटल धमाल

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी एक अरसे बाद फिल्मों में नजर आने वाली है. बता दें इन्दर कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त नजर नहीं आने वाले है. अजय ने उन्हें इस फिल्म में रिप्लेस किया है.

संस ऑफ सरदार

यह फिल्म संस ऑफ सरदार का सीक्वल है. फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘संस ऑफ सरदार’ में उन 21 सिखों की कहानी दिखायी जायेंगी, जो 1897 में सारागढ़ी के युद्ध में लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हुए. लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट पर अभी भी संशय बना हुआ है.

LIVE TV