दिल्ली : घूसखोरी के आरोप में सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

सीबीआईनई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, जिसने उसके खिलाफ अवैध निर्माण में शामिल होने की शिकायत की थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई के एक दल ने पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में तैनात विजय कुमार को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:- अब चीनी मीडिया में दिखा मोदी का दबदबा, कहा- ‘ब्रैंड मोदी’ के नाम रहा 2017

सीबीआई की प्राथमिकी में कहा गया है, “अपनी शिकायत में, पीड़ित ने कहा है कि अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण से संबंधित शिकायत विभाग को करने के बाद विजय कुमार और उसके सहयोगियों ने उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट की।”

यह भी पढ़ें:- रोजवैली घोटाला मामले में ED के हाथ लगी बड़ी सफलता, जब्त किए 40 करोड़ के हीरे जवाहरात

शिकायतकर्ता को धमकी दी गई थी कि वह अपनी शिकायत को वापस ले तथा सब इंस्पेक्टर को पांच लाख रुपये की रिश्वत दे। बाद में दिल्ली पुलिस का कर्मचारी दो लाख रुपये लेकर ‘मामले को सुलझाने पर’ सहमत हो गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV