अब चीनी मीडिया में दिखा मोदी का दबदबा, कहा- ‘ब्रैंड मोदी’ के नाम रहा 2017
नई दिल्ली। डोकलाम विवाद हो या पाकिस्तान को आर्थिक मदद करने की बात हो। हर जगह चीन ने यही सोचा कि इसके बल-बूते वह भारत पर दबाव बनने में कामयाब रहेगा। लेकिन हर बार इसका उलट ही हुआ। वैसे तो ड्रैगन बात-बात पर भारत की तरफ आंखें तरेरने का प्रयास करता है। लेकिन वहां की सरकारी मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा मान रही है।
‘मोदी वेव वर्क्स मैजिक फॉर इंडियाज रूलिंग बीजेपी इन 2017’ शीर्षक से प्रकाशित लेख में कहा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 3 साल पूरे कर लिए हैं। यह वर्ष अंतिम पड़ाव पर है, अगर हम देश की सियासी जंगों पर नजर डालें तो भारत की राजनीति में यह साल ‘ब्रैंड मोदी’ का रहा।
बता दें यह खबर चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ की वेबसाइट पर प्रकाशिक एक लेख में कही गई।
यह भी पढ़ें:- रोजवैली घोटाला मामले में ED के हाथ लगी बड़ी सफलता, जब्त किए 40 करोड़ के हीरे जवाहरात
लेख में कहा गया कि मोदी लहर की शुरुआत 2014 के आम चुनावों में बीजेपी को मिली जबरदस्त जीत से हुई। इसके बाद पार्टी ने कई और राज्यों में जीत दर्ज की।
इस वर्ष जितने भी राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, उनमें मोदी ही स्टार चेहरा और मास्टर स्ट्रोक रहे जो पिछले कुछ वर्षों में जनता के लोकप्रिय नेता बनकर उभरे। यही वजह है कि भाजपा ने 2014 के बाद 17 राज्यों में हुए चुनावों में से 9 में जीत दर्ज की।
इसमें हाल ही में उत्तर प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश की बड़ी सियासी जीत शामिल रही हैं।
इसके अलावा लेख में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते केंद्र की राजनीति में बड़ी अहमियत रखता है। क्योंकि यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं।
बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के वक्त सीएम उम्मीदवार का एलान भी नहीं किया था, बावजूद इसके बीजेपी ने 312 सीटों पर परचम लहराकर भारी अंतर से क्षेत्रीय दलों के मुंह से जीत छीन ली थी। इसका श्रेय भी मोदी को जाता है।
यह भी पढ़ें:- भाजपा लाई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव… जेटली के अपमान में फंसे राहुल, भारी पड़ी ‘स्पेलिंग मिस्टेक’
लेख में गुजरात चुनावों के बारे में बताते हुए कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया गया है। कहा गया है कि राहुल गांधी ने जब कांग्रेस की कमान अपने हाथ में ली, तब गुजरात में मोदी लहर खत्म होती सी दिख रही थी। पार्टी में गुटबाजी होने के कारण बीजेपी की जीत इस बार मुश्किल लग रही थी। यह केवल मोदी का ही करिश्मा रहा कि गुजरात समेत हिमाचल में बीजेपी ने जीत हासिल की।
बीजेपी को ‘रियल्टी चेक’ करने की जरुरत
लेख के मुताबिक, राहुल गांधी के कांग्रेस की कमान संभालते ही बीजेपी के हाथ से दिल्ली और पंजाब निकल गए। जिस तरह राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ रही है, उसे देखते हुए बीजेपी को ‘रियल्टी चेक’ कर लेना चाहिए, क्यों कि 2019 का चुनाव ‘अकेले घोड़े की दौड़’ का नहीं रहने वाला है।
चीनी मीडिया ने नोटबंदी पर कही ये बात
चीन की सरकारी मीडिया में प्रकाशित लेख में उत्तर प्रदेश विधानसभा से ठीक पहले पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का भा जिक्र किया गया है। इसी के साथ टैक्स सुधार के लिए उठाए गए कदम जीएसटी के बारे में लिखा गया है। लेख में कहा गया है कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने नोटबंदी और जीएसटी का जमकर विरोध जताया लेकिन मोदी मैजिक के आगे जनता पर उसका असर नहीं हुआ।
देखें वीडियो:-