भाजपा लाई विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव… जेटली के अपमान में फंसे राहुल, भारी पड़ी ‘स्पेलिंग मिस्टेक’

राहुल गांधीनई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा किया गया एक ट्वीट उनके लिए बड़ी मुसीबत बनकर सामने आ गया है। बता दें राहुल गांधी ने एक ट्वीट में वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम की स्पेलिंग गलत लिखी थी। मामले को राज्यसभा में उठाते हुए भाजपा ने इसे विशेषाधिकार का हनन बताया और इसके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए।

खबरों के मुताबिक़ बीजेपी सांसद भूपेंद्र यादव यह प्रस्ताव लाए और सदन से इस मामले का संज्ञान लेने को कहा। यादव ने राज्यसभा में कहा कि राहुल ने सदन में बीजेपी के नेता जेटली का अपमान किया है। राहुल ने ट्वीट में Jaitley की जगह Jaitlie लिखा था, इसी पर विवाद हुआ।

छत्तीसगढ़ : मंत्री सेक्स सीडी कांड के आरोपी विनोद वर्मा को मिली जमानत

संसद में विपक्षी पार्टियां लगातार पीएम मोदी के उस बयान को लेकर हंगामा कर रही थीं जो उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में दिया था।

बता दें रैली में मोदी ने कांग्रेस पर पाकिस्तानी अधिकारियों से ‘गुप्त मीटिंग’ करके बीजेपी को हराने की रणनीति बनाने का आरोप लगाया था। मोदी ने यह भी कहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी उस मीटिंग में शामिल हुए थे।

इसपर वित्तमंत्री ने पीएम मोदी के बचाव में सफाई देते हुए संसद सत्र के दौरान कहा था कि गुजरात चुनाव के दौरान मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के लिए जो बातें कही थीं वह देश के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाने के लिए नहीं कही थीं।

इसपर चुटकी लेते हुए राहुल ने जेटली के नाम को गलत तरीके से लिखते हुए कहा था कि डियर मिस्टर Jaitlie- देश को यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद कि पीएम जो कहते हैं, उसका अर्थ वह नहीं होता और जो अर्थ होता है, उसे वह कहते हैं।

तीन तलाक: आंकड़ों से खुलासा, ‘दर्द’ देने में महिलाएं कहीं आगे

मामले पर यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस सदन के लोगों की अपनी गरिमा है, जिसको राहुल गांधी द्वारा धूमिल करने की कोशिश की गई।

यादव ने कहा कि जिस तरह से राहुल ने जेटली के नाम का मजाक उड़ाया, वह विशेषाधिकारों के हनन के अंतर्गत आता है।

उन्होंने यहां 1954 के एनसी चटर्जी मामले का जिक्र करते हुए राहुल-जेटली के मामले को वैसा ही बताया। यादव ने राहुल को नोटिस भेजने की मांग की है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV