इस्लामाबाद : जारी हुआ पहला वीडियो, मां-पत्नी से मुलकात पर जाधव ने कहा थैंक यू
मुंबई| जासूसी के कथित आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव का परिवार उनसे मुलाकात के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचा। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में ये मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। बंद कमरे में शीशे के आर-पार इस मुलाकात के समय पाकिस्तान में भारतीय उपउच्चायुक्त जेपी सिंह भी परिवार के साथ ही मौजूद रहे।
पाकिस्तान सरकार ने इस मुलाकात की लाइव स्ट्रीमिंग कराने से साफ़ इनकार कर दिया था। पाकिस्तान सरकार इस ने मुलाकात से पहले का वीडियो जारी किया है।
#Islamabad: New video of #KulbhushanJadhav released by Pakistan foreign ministry in which he says 'I requested a meeting with my wife and mother and I am thankful to Govt of Pakistan for this grand gesture' pic.twitter.com/7lC42Henyg
— ANI (@ANI) December 25, 2017
इससे पहले, पाकिस्तान इंडिया पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी (पीआीपीएफपीडी) के प्रवक्ता ने बताया था कि, “जाधव की मां अवंति जाधव, उनकी पत्नी दुबई से इस्लामाबाद पहुंचेगा।”
NCR वासियों को पीएम मोदी का क्रिसमस तोहफा, मेट्रो की मेजेंटा लाइन का किया उद्घाटन
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (पीएफओ) ने पहले ही इसकी पुष्टि की थी। विदेश मंत्रालय में होने वाली इस मुलाकात में भारत के उपउच्चायुक्त जे.पी.सिंह भी मौजूद रहे।
जाधव के परिवार को पाकिस्तान में मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं दी गई।
इस मुलाकात के बाद जाधव की मां और पत्नी सोमवार शाम को पाकिस्तान से वापस रवाना होंगी।
इस मुलाकात को पाकिस्तान द्वारा विश्वास निर्माण की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इससे दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों में सुधार में मदद मिलेगी।
पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को तीन मार्च 2016 को गिरफ्तार किया गया था। उन पर जासूसी और आतंकवाद के आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई थी।
आज पाकिस्तान के क़ायदे-ए-आज़म मोहम्मद अली जिन्ना का भी जन्मदिन है, पाकिस्तान का कहना है कि इसी मौके पर इंसानियत के नाते यह मुलाकात कराई गई।