#Christmas2017 : इस तरह से सजाएंगे क्रिसमस ट्री तो देखते रह जाएंगे लोग

क्रिसमस ट्री सजानेक्रिसमस के मौके पर हर तरफ खुशियां ही खुशियां होती हैं. घरों में टेस्टी खाना बनता है. साथ ही लोगों के घर लाइट्स की चमक से जगमगाते रहते हैं. साथ ही लोग गिफ्ट भी बांटते हैं. इस दिन एक चीज जो सबसे खास होती है, वो है क्रिसमस ट्री. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोगों के घरों में नेचुरल क्रिसमस ट्री होते हैं तो कुछ आर्टिफि‍शियल क्रिसमस ट्री को विभिन्न तरीकों से सजाते हैं. अगर इस बार आपने भी क्रिसमस ट्री सजाने का सोचा है तो ये टिप्स काफी फायदेमंद हो सकते हैं.

लाइट लगाकर सजाएं

आजकल मार्केट में कई तरह की रंग-बिरंगी लाइट्स उपलब्ध हैं. क्रिस्‍मस ट्री को रंग-बिरंगी लाइट्स लगाकर खूबसूरत बनाया जा सकता है. आप चाहें तो इन लाइट्स को ट्री पर लगा सकते हैं. तरह-तरह की लाइट्स से सजा सकते है.

कई तरह की चीजें

क्रिसमस ट्री पर लगाने के लिए कई तरह की चीजें मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें बेल्स, गिफ्ट्स और छोटे-छोटे बॉल भी शामिल हैं. एक ही तरह की चीजों का इस्तेमाल करने से अच्छा होगा कि आप रंग-बिरंगी और विभिन्न आकार वाली चीजें इस्तेमाल में लाएं.

बर्फ का एहसास

क्रिसमस ट्री पर जगह-जगह रूई के फाहे लटका दें. इन्हें देखकर लगेगा जैसे ट्री पर बर्फ गिरी हो. ट्री के आस-पास कुछ गिफ्ट पैक रख दें और कुछ मोमबत्तियां भी लगा दें. और हां, क्रिसमस ट्री पर सैंटा क्लॉज की टोपी लगाना न भूलें.

पारंपरिक लुक

क्रिसमस ट्री को पारंपरिक लुक देने के लिए ईसा मसीह, मदर मेरी की छोटी मूर्ति भी रख सकते हैं. पास में ही छोटे खिलौने और मिट्टी की भेड़ रख दें. ट्री पर गोल्डन पेपर को छोटा-छोटा काटकर बिखेर दें.

 

 

 

 

 

LIVE TV