
मुंबई : सलमान खान के फैंस के लिए इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. कल 22 दिसंबर को सलमान की फिल्म टाइगर जिंदा है सिनेमाघरों पर दहाड़ेगी. इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म के गाने और ट्रेलर ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वैसे तो सलमान की कई फिल्मों ने इतिहास रचा है. लेकिन कई ऐसी फिल्में भी हैं, जो सलमान के चाहने पर भी रिलीज नहीं हो पाईं. दबंग की दस फिल्में शूट होने के बाद भी धमाल नहीं मचा पाईं.
जो कभी रिलीज ही सलमान के खाते में कुछ ऐसी फिल्में भी आईं, जो कभी रिलीज ही नहीं हुईं. सलमान के उन 10 फिल्मों के नाम नहीं हो पाई.
चोरी मेरा काम
सलमान ने डायरेक्टर अजीज सेजवाल की फिल्म ‘चोरी मेरा काम’ साइन की थी. इनमें उनके को-स्टार्स सुनील शेट्टी, काजोल और शिल्पा शेट्टी थी. फिल्म 50 फीसदी शूट हो चुकी थी. बाद में अज्ञात कारणों से इसका प्रोडक्शन रोक दिया गया.
रण क्षेत्र
‘मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान साल 1990 में ‘रण क्षेत्र’ में एक बार फिर भाग्यश्री के साथ नजर आने वाले थे. लेकिन भाग्यश्री ने इस दौरान हिमालय दासानी से शादी कर ली और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
ऐ मेरे दोस्त
1991 में सलमान करिश्मा कपूर, दिव्या भारती और भाई अरबाज खान के साथ ‘ऐ मेरे दोस्त’ फिल्म कर रहे थे. इस फिल्म के डायरेक्टर इस्माइद श्रॉफ थे. नदीम श्रवण के एक सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के साथ फिल्म लॉन्च हो चुकी थी, लेकिन ये प्रोजेक्ट भी अधूरा रह गया.
दिल है तुम्हारा
साल 1991 में डायरेक्टर राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ भी रिलीज नहीं हो सकी थी. इस फिल्म में सलमान के को-स्टार्स सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री थे. फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो गया था. इसी दौरान राजकुमार संतोषी को बॉबी देओल स्टारर ‘बरसात’ मिल गई और ‘दिल है तुम्हारा’ की शूटिंग रुक गई.
घेराव
डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने साल 1991 में ‘घेराव’ फिल्म अनाउंस की थी. लेकिन मुहूर्त के बाद फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी. इस फिल्म में को-एक्ट्रेस मनीषा कोइराला थी.
राम
साल 1994 में सोहेल खान द्वारा डायरेक्ट पहली फिल्म ‘राम’ में काम किया था. इस फिल्म में उनकी को-स्टार पूजा भट्ट थी. फिल्म 40 फीसदी शूट हो चुकी थी. कुछ दिनों बाद सोहेल और फिल्म के प्रोड्यूसर मंसूर सिद्दीकी के बीच बजट को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद सलमान ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का फैसला किया. फिर भी फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी.
आंख मिचोली
साल 1997 में फिल्म ‘आंख मिचोली’ में सलमान का डबल रोल था. इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे. लेकिन ‘जुड़वां’ के बाद सलमान डबल रोल नहीं करना चाहते थे. इस वजह से फिल्म रोक दी गई.
महाभारत
सलमान साल 1999 में राजकुमार संतोषी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ में काम कर रहे थे, लेकिन राजकुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट नहीं हो पाया. इसमें सलमान, शाहरुख खान ,अनिल कपूर और सनी देओल थे.
दस
1997 में सलमान, संजय दत्त, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी की ‘दस’ फिल्म रिलीज होने वाली थी. फिल्म के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद थे. फिल्म की शूटिंग 40 फीसदी हो चुकी थी. लेकिन 7 सितंबर 1997 को डायरेक्टर मुकुल एस आनंद की अचानक मौत के बाद फिल्म अटक गई. मुकुल के भाई राहुल ने इसे कंप्लीट करने का अनाउंसमेंट किया था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. हालांकि फिल्म का साउंडट्रैक रिलीज हो गया था. फिल्म का गाना ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ गाना आज भी काफी पॉपुलर है.
राजू राजा राम
साल 1997 में ‘राजू राजा राम’ फिल्म बन रही थी. इस फिल्म में सलमान के साथ गोविंदा, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला थे. फिल्म के को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म करीब 70 फीसदी शूट हो चुकी थी. इसे भी पैसों की कमी की वजह से बंद कर दिया गया.