अब बेफिक्र होकर छोड़िए मोबाइल, कोई छुएगा तो तुरंत पता चलेगा
नई दिल्ली। अक्सर ऐसा होता है कि लोग आपके गैरमौजूदगी में आपके मोबाइल में तहकीकात करने लगते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जब कोई छुपके से आपका मोबाइल टच करता है तो आपको पता नहीं चल पाता लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जी हां, अब अगर कोई भी आपका मोबाइल को टच भी करेगा तो जोर का आलर्म बजेगा।
यह भी पढ़ें-इनफोकस ने लांच किया किफायती कीमत में धाकड़ स्मार्टफ़ोन
दरअसल इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। आपको प्लेस्टोर में जाकर Don’t Touch My Phone – #1 Anti Theft Alarm ऐप को इंस्टॉल करना है।
इसके बाद जब भी आप अपने फोन को कहीं रखें तो इसे एक्टिवेट कर दें। यह ऐप फोन का लॉक लगा होने पर भी काम करता है।
यह भी पढ़ें-गार्मिन ने लांच किया लेटेस्ट खूबियों से लैस स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर
फोन अगर कहीं रखा है और इसे कोई टच करेगा तो अलार्म बजने लगेगा। यह अलार्म तब तक बजता रहेगा जब तक कि इसे बंद न कर दिया जाए। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री है। इस ऐप को डिवेलपर ने 15 दिसंबर 2017 को ही अपडेट किया है। इस अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं।