बॉयलर हादसा: मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी बिहार सरकार
गोपालगंज| बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में एक चीनी (सुगर) मिल का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान हुआ है। बिहार सरकार मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देगी।
पुलिस के अनुसार, सासामूसा शुगर मील में बुधवार रात लगभग 11.30 बजे बॉयलर अत्यधिक गर्म होने की वजह से फट गया। इस दौरान कई मजदूर काम कर रहे थे। इस घटना में पांच लोगों की मौत हा गई।
राजधानी के इस इलाके में सेल्फी बैन, ग़लती की तो जाना पड़ेगा जेल
हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों का कहना है, “बॉयलर में ओवर हीटिंग के कारण ब्लास्ट हुआ।”
सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना भेजा गया है।
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में फैसला आज, ए राजा और कनिमोझी को हो सकती है जेल
मील में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।