राजधानी के इस इलाके में सेल्फी बैन, ग़लती की तो जाना पड़ेगा जेल
लखनऊ। सेल्फी प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर है। राजधानी लखनऊ का एक ऐसा इलाका है जहां अगर आपने ग़लती से भी सेल्फी ले ली तो आपको जेल की सैर पर जाना पड़ सकता है। जी हां, और वो VIP इलाका है 5 कालिदास मार्ग पर बना सीएम आवास।
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में फैसला आज, ए राजा और कनिमोझी को हो सकती है जेल
बुधवार शाम, 5 कालिदास मार्ग जाने वाली सड़क पर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि “इस वीआईपी इलाके में फोटो या सेल्फी लेना प्रतिबंधित है और अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी”।
इस बोर्ड की तस्वीर वायरल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यूपी पुलिस की इस कारस्तानी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!”
सरकार को अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करना चाहिए : वेंकैया नायडू
आपको बता दें कि, यूपी पुलिस ने जहां इस बोर्ड को लगाया है उसे मायावती के शासन काल में बनवाया गया था, लेकिन इस रास्ते से आमजन के आने-जाने पर प्रतिबंध था। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही इस रोड को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।
नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 20, 2017