दूसरों के खाने पर थी ज़िन्दगी लेकिन जेब से निकले करोड़ों
रायबरेली। अगर आप सड़कों पर किसी फटेहाल व्यक्ति को पागलों की तरह घूमते देखें तो उसे गरीब-लाचार समझने की भूल कतई न करें हो सकता है कि वो इंसान करोड़पति हो। जी हां, इस बात का एक जीता जागता उदाहरण उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सामने आया है। जहां सड़कों पर रोटी के लिए भीख मांग रहे एक बुजुर्ग भिखारी की तलाशी से बेहद हैरान करने वाला सच सामने आया। एक ऐसा सच जिसने हर किसी को भौचाका कर दिया।
दरअसल, यूपी के रायबरेली जिले के रालपुर कस्बे में सड़क पर रोटी के लिए एक बुजुर्ग शख्स भीख मांग रहा था। 13 दिसंबर को इस शख्स पर लालगंज तहसील में रालपुर के अनंगपुरम स्कूल के स्वामी भास्कर स्वरूप जी महराज की नजर पड़ी और उसे वह अपने आश्रम में ले आए।
राजधानी के इस इलाके में सेल्फी बैन, ग़लती की तो जाना पड़ेगा जेल
स्वामी के सेवकों ने भिखारी को नहलाने-धुलाने के बाद कुछ खाने को दिया जिसके बाद वो बिल्कुल सामान्य आदमियों की तरह बर्ताव करने लगा जिसके बाद सेवकों ने उसके कपड़ों को तलाशी ली तो सब लोग चौंक गए। उस बुजुर्ग की जेब में आधार कार्ड के साथ एक करोड़ छह लाख 92 हजार 731 रुपये के एफडी के कागजात मिले। उसके पास से एक छह इंच लंबी तिजोरी की चाबी भी बरामद हुई।
आधार कार्ड के सहारे जांच करने पर पता चला कि वह बुजुर्ग तमिलनाडु का करोड़पति व्यापारी है। स्वामी जी के द्वारा कागज से मिले पते पर सूचना दी गई तो उसकी पुत्री रालपुर पहुंची और अपने पिता को साथ ले गई।
स्वामी ने बताया कि “उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मुथैया नादर पुत्र सोलोमन पता-240 बी नार्थ थेरू, तिरूनेलवेली तमिलनाडु, 627152 के रूप में हुई। कागजातों मे उसके घर के फोन नंबर भी थे। फोन पर जब संपर्क किया गया तो उसके घरवालों ने बताया कि वे लोग मुथैया नादर को जगह जगह ढूंढ रहे हैं।
नहीं हुआ कोई घोटाला! 2G केस में राजा-कनिमोझी समेत सभी आरोपी बरी
मुथैया नादर की बेटी गीता ने बताया कि “उसके पिता पांच-छह महीने पहले रेल यात्रा के दौरान गुम हो गए थे। शायद जहरखुरानी के शिकार होकर पागल और भिखारी की हालत मे इधर-उधर घूम रहे थे। वह तो स्वामी जी की निगाह पड़ गई जो बदहाली की हालत में घूम रहे मेरे पापा अपने परिवार के पास पहुंच सके।
गीता ने स्वामीजी की दिल खोलकर प्रशंसा की। इलाके के लोग भी स्वामीजी की सराहना कर रहे हैं। वहीं स्वामीजी ने पुलिस और सरकारी महकमे से यह अपील की है कि क्षेत्र में घूम रहे पागल और भिखारी किस्म के लोगों की जांच पड़ताल करें, जिससे वे अपने घर पहुंच सके।