हारने के बाद फिल्म देखने गए राहुल गांधी, बीजेपी ने मारा ताना

सिनेमा हॉलनई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की भले ही हार हुई हो लेकिन बीजेपी को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हुए। दोनों राज्य में हारने के बाद तनाव को कम करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सिनेमा हॉल में फिल्म देखने गए थे। इस पर बीजेपी ने घेर लिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों राज्यों में जीत मिलने के बाद बीजेपी नतीजों का आंकलन कर रही थी तो वहीं राहुल गांधी अपने कुछ करीबी दोस्तों के साथ हॉलीवुड फिल्म ‘स्टार वॉर’ देख रहे थे। हालांकि जब कांग्रेस अध्यक्ष को ऐसा लगा कि यह बड़ा मुद्दा बन सकता है तो वह फिल्म बीच में ही छोड़कर सिनेमा हॉल से बाहर निकल गए।

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस मामले में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साथा। मालवीय ने राहुल गांधी के काम करने की क्षमता की तुलना पीएम मोदी के काम की क्षमता से करते हुए तंज भी कसा।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने ना केवल गुजरात चुनाव हारा, बल्कि जहां पार्टी की सरकार थी, हिमाचल प्रदेश में, वहां भी हार गई, लेकिन राहुल गांधी इस बात का आंकलन ना करके फिल्म देखने निकल गए।’

अमित मालवीय ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी कितने गंभीर हैं राजनीति को लेकर वह दिख गया। जिस वक्त उन्हें मीडिया और अपने कार्यकर्ताओं से बात करनी चाहिए थी उस वक्त वह फिल्म देखने गए थे। ये बिल्कुल 26/11 के बाद पार्टी करने जैसा था। राहुल गांधी फिल्म देखना छोड़कर अपनी हार का आंकलन भी कर सकते थे।’

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि पीएम मोदी दिन के 19 घंटे काम करते हैं और एक भी छुट्टी नहीं लेते। जब चुनाव नहीं होते हैं वह तब अपनी ड्यूटी पर फोकस करते हैं। वह हर मुद्दों पर सोचते हैं, लेकिन राहुल गांधी केवल चुनाव के दौरान ही सामने आते हैं।

LIVE TV