गुजरात चुनाव : जनता ने काटा GST, तभी आईं BJP की 99 सीटे!

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में बीजेपी के खाते में 99 सीटें आईं। कांग्रेस ने 80 सीटें जीतकर साबित किया कि बदलाव हुआ है। गुजरात में 22 साल में पहली बार भाजपा डबल डिजिट में सिमट गई। 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती थीं। सोमवार को नतीजे घोषित होने के बाद ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन आने लगे।

सोशल मीडिया में कांग्रेस की वापसी का संकेत देने वाली हार और बीजेपी के सत्ता में बरकरार रहने के इस रिकॉर्ड पर जमकर चुटकियां ली गईं। कुछ लोगों ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी तो कइयों ने चुटकी भी ली। इतना ही नहीं ट्विटर यूजर्स ने बीजेपी को उम्मीद से कम सीटें जीतने को GST से जोड़ते हुए खूब मजे लिए।

यह भी पढ़ें : राहुल के हिंदुत्व पर उठे सवाल, भगवान ने दिया आधे से ज्यादा

बता दें कि गुजरात की 182 सीटों पर लड़ रहे 1828 उम्मीदवारों को चुनने के लिए करीब 4.35 करोड़ वोटर्स थे। दो फेज में कुल 67.75% वोटिंग हुई। यह पिछले चुनाव से 3.55% कम है। 2012 में 182 सीटों पर 71.30% वोटिंग हुई थी।

LIVE TV