तस्वीरें: भूमि ने ब्राइडल लुक में कराया ग्लैमरस फोटोशूट
मुंबई : टॉयलेट एक प्रेम कथा की सफलता के बाद सभी सितारों की चमक दोगुनी हो गई है. जहां अक्षय अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं भूमि पेडनेकर ने बोल्ड फोटोशूट करवाया है. यह फोटोशूट भूमि ने ब्राइडल मैगजीन के लिए कराया है.
इस फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. भूमि सभी तस्वीरों में ग्लैमरस लग रही हैं. भूमि का फोटोशूट लंदन में हुआ है.
भूमि अपकमिंग फिल्म ‘सोन चिड़िया’ में नजर आने वाली हैं. भूमि ने दम लगा के हईशा में बॉलीवुड में डेब्यू किया है.
एक इंटरव्यू में भूमि ने कहा, ‘जिस तरह की भूमिकाएं निभाने का मौका उन्हें मिला हैं, उससे वह खुद को बहुत अधिक खुशकिस्मत मानती हैं. व्यवसायिक तौर पर जब आपकी फिल्में बहुत अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो आपको बहुत खुशी होती है, लेकिन मुझे जिस तरह की भूमिकाएं मिली उस मामले में मैं अपने आपको बहुत खुशकिस्मत मानती हूं.जिस फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उसका हिस्सा होने पर बहुत खुशी होती है, लेकिन फिल्म में जब कुछ अच्छा करने को मिलता है तो और खुशी होती है. मैं ऐसी भूमिकाएं मिलना जारी रहने की पूर्ण उम्मीद करती हूं.’
हाल ही में भूमि ने लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स में अपनी खूबसूरत का जादू चलाया था. इस शो की तस्वीरों ने काफी धमाल मचाया था.