6 गानों के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ का म्यू‍जिक एल्बम लॉन्च

टाइगर जिंदा है का म्‍यूजिक एल्‍बममुंबई। फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ का म्‍यूजिक एल्‍बम रिलीज हो गया है। इससे पहले फिल्म के महज दो गाने ही लॉन्‍च हुए थे। हालांकि उन दोनों गानों को अभी तक लोगों का बेशुमार प्‍यार मिल रहा है।

फिल्म के शुरुआती दोनों गाने ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ और ‘दिल दियां गल्‍लां’सभी म्‍यूजिक साइट पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब जब फिल्म की रिलीज को महज 10 दिन ही बचे हैं तो इसका फुल ऑडियो जूकबॉक्‍स लॉन्‍च कर दिया गया है।

फिल्म का जूकबॉक्‍स 25 मिनट 20 सेकेंड का है। इसमें 6 गाने हैं, जिसमें से एक गाने ‘दिल दियां गल्‍लां’ के दो वर्जन हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हैरी’ ने किया नुकसान, भरपाई कर रहे किंग खान

टाइगर जिंदा है के गानें-

1. स्‍वैग से स्‍वागत-

इस गाने को विशाल डडलानी और नेहा भसीन ने गाया है।

2. दिल दियां गल्‍लां-

इस गाने को आतिफ अस्‍लम ने गाया है। यह एक रोमांटिक गाना है।

3. जिंदा है-

इस गाने को सुखविंदर सिंह, रफ्तार ने गाया है।

4. दाता तू –

इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।

5. तेरा नूर-

इस गाने को ज्‍योति नूरन ने गाया है।

6. दिल दियां गल्‍लां अनप्‍लग्‍ड-

ये नेहा भसीन का सोलो सॉन्‍ग है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहा ये एक्‍टर… सुसाइड या मर्डर? उलझी मौत की गुत्थी

पूरे जूक बॉक्‍स में दो गानों में रैप का इस्‍तेमाल किया गया है। ‘स्‍वैग से स्‍वागत’ और ‘जिंदा है’ में रैप डाले हैं।

सलमान खान और कटरीना कैफ स्‍टारर ‘टाइगर जिंदा है’ 10 दिन बाद 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म से लोगों को काफी उम्‍मीद है। फिल्‍म के टीजर और ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है।

ट्रेलर रिलीज के इतने समय बाद भी इसके व्‍यूज बढ़ते जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के 24 घंटे अंदर ही रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने शुरू कर दिए थे।

इस फिल्‍म को अलि अब्‍बास जफर ने डायरेक्‍ट किया है। फिल्‍म को यश राज फिल्‍म्स प्रोडक्‍शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है। ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 की फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्‍वल है।

 

LIVE TV