दिलीप कुमार: मौत की अफवाहों ने बनाए रिकॉर्ड, खूब वायरल हुईं तस्वीरें

दिलीप कुमारमुंबई : बॉलीवुड की कोई भी बात हो उसे सुर्खियां बनने में समय नहीं लगता है. अगर एक्टर या किसी सेलिब्रिटी की मौत की खबर हो तो हड़कंप ही मच जाता है. भले ही खबर एक अफवाह ही क्यों ना हो. अमिताभ बच्चन से लेकर कई सितारों की मौत की खबर चर्चा का विषय रही है. लेकिन इस मामले में भी दिलीप कुमार ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दिलीप साहब ने इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया है. वह अभी तक कोई पा नहीं सका है. उन्होंने कई अवार्ड्स अपने नाम किए हैं.

उनकी फिल्मों के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी मौत रही है. हर बार हॉस्पिटल में एडमिट होने पर सोशल मीडिया पर उनकी डेथ की तस्वीरों वायरल होती रही हैं. लेकिन हर बार ये सब झूठ निकला, जिससे उनके फैंस को भी राहत की सांस मिली.

वैसे तो दिलीप की कई बार मौत की खबरें लाइमलाइट बटोर चुकी हैं. लेकिन साल 2014 में आई खबर ने बॉलीवुड के साथ पूरे देश में तहलका मचा दिया. वह दिन नहीं रात थी जब सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबर ने दस्तक दी और उसके बाद हर तरफ सिर्फ और दिलीप की मौत की खबरों से सोशल मीडिया भर गया.

यह भी पढ़ें : कई बार मरने के बाद भी जिंदा हैं ट्रेजडी किंग, मना रहे 95 वां जन्मदिन

24 नवंबर 2014 की वो काली रात जब उनकी मौत की खबर से कभी सन्न रह गए थे. लीलावती हॉस्पिटल में उनका देहान्त हो गया. लेकिन यह खबर बिलकुल गलत थी. दिलीप रेगुलर चेकअप के लिए लीलावती हॉस्पिटल गए थे. इस चेकअप के बाद दिलीप बांद्रा में बने अपने बंगले के लिए रवाना हो गए.

इस खबर के वायरल होने के बाद तो बिग बी ने भी इस बारे में ट्वीट करके सबको जानकारी दी. उन्होंने कहा था कि बीमारी के बारे में फैलाई जा रही बेबुनियाद खबरें महज अफवाह हैं. दिलीप कुमार बिलकुल ठी‍क हैं सायरा जी ने अभी मुझे इस बात की जानकारी दी है.

तब से लेकर आज तक उनकी मौत की खबरें और तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

दिलीप कुमार की एक बार फिर मौत की अफवाह उड़ी. इस बार वाट्स ऐप पर उनकी मौत की अफवाह वायरल हुई. वाट्स ऐप के मैसेज में लिखा गया है कि मुंबई के लीलावती अस्पताल में 2 मार्च को दिलीप कुमार की मौत हो गई.

अप्रैल 2016 में भी ऐसी ही खबरें चर्चा में रह थीं.

24 जून 2017 को भी दिलीप कुमार की तबियत कुछ नासाज थी, जिसके कारण उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी के चलते सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह आने लगी थीं. तब दिलीप ने अपनी तस्वीर शेयर करके अपने जिंदा रहने का सबूत दिया.

 

 

LIVE TV