साबरमती में तैरती मिली जसप्रीत बुमराह के दादा की लाश
नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज और यॉर्कर के बादशाह जसप्रीत बुमराह के लिए श्रीलंका सीरीज के बीच एक बेहद ही दुखद खबर आई है। दरअसल कुछ ही दिनों पहले ख़बरों में आए उनके 84 वर्षीय दादा का शव गुजरात की साबरमती नदी में मिला है। खबर के मुताबिक जसप्रीत के दादा संतोष सिंह बुमराह उत्तराखंड से अहमदाबाद अपने पोते से मिलने के लिए पहुंचे थे। लेकिन जसप्रीत की माँ ने उनसे मिलने से मना कर दिया और पोते का नंबर भी नहीं दिया।
बता दें कि संतोष सिंह बुमराह शुक्रवार को दोपहर बाद अपने घर से निकले और फिर वापस नहीं लौटे। उनके शव को अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारियों ने साबरमती नदी में गांधी ब्रिज और दधीचि ब्रिज के बीच से निकाला।
संतोष सिंह बुमराह की बेटी राजिंदर कौर बुमराह ने बताया कि जब संतोष पोते जसप्रीत और उसकी माँ से मिलने पहुंचे तो, जसप्रीत की माँ ने उनसे मिलने से मना कर दिया और पोते का नंबर भी नहीं दिया। इसके बाद संतोष बेहद दुखी हो गए और घर नहीं लौटे। इसके बाद उनके बीते शुक्रवार से लापता होने की रिपोर्ट अहमदाबाद के वस्त्रपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें :- 84 की उम्र में टैंपो चलाकर जी रहे जसप्रीत के दादा, पोते को गले लगाना है आखिरी इच्छा
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह का परिवार अपने दादा से अलग रहता है। साथ ही संतोष सिंह बुमराह 84 साल की उम्र में ऑटो चलाते थे और किराये के मकान में रहते थे।