इंजीनियर ने महिला के सामने रखी शौचालय बनवाने की ‘कीमत’

शौचालयरायगढ़: मोदी सरकार की पहल कहें या लोगों की बदलती सोच, जो भी हो पर सभी खुले में शौच से मुक्ति चाहते हैं। परिवार की महिलाएं तो इस मामले में ‘जिद्दी’ तक हो गई हैं। जो अच्छी बात है। लेकिन शौचालय के लिए सरकार की तरफ से मिल रही सुविधा के लिए भी एक महिला को उसकी ‘कीमत’ चुकाने के लिए दबाव डाला गया। एक सब इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शौचालय निर्माण के बदले एक युवती से मोबाइल पर अश्लील बात कर शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखने वाले नगर निगम के एक सब इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : राजनीति पर बोले भाजपा के ‘गांधी’, मेरा धर्म गरीबों के आंसू पोछना है

जूट मिल पुलिस चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने शनिवार (9 दिसंबर) को बताया कि एक गृहिणी ने रायगढ़ नगर निगम के उपयंत्री आई.पी.सारथी पर आरोप लगाया है कि उसने मोबाइल पर कॉल कर अश्लील बात की और शौचालय निर्माण के लिए उसके सामने शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी।

तेंदूडीपा जूटमिल मे रहने वाली एक महिला (32) ने लिखित शिकायत में कहा है कि उसके आवेदन पर शौचालय निर्माण शुरू हो गया था कि अचानक गत 21 नवम्बर को नगर निगम ने नोटिस देकर निर्माण को अवैध बताते हुए कार्य रोक दिया।

यह भी पढ़ें : हो जाएं सावधान… इन मर्दों को सम्बन्ध के दौरान आ सकता है हार्ट अटैक

शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद पीड़िता ने तत्काल निगम जाकर उपयंत्री को सभी दस्तावेज दिखाए। उपयंत्री ने महिला का मोबाइल नम्बर लिया और अगले दिन 22 नवम्बर को अपने मोबाइल से महिला को कॉल कर अश्लील बात करते हुए शौचालय के बदले शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी।

महिला द्वारा विरोध करने पर उपयंत्री ने धमकाते हुए कहा,‘मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हारा घर और शौचालय दोनों तुड़वा दूंगा, मैं निगम का बड़ा अधिकारी हूं।’

जूट मिल पुलिस चौकी ने प्रारंभिक जांच के बाद शुक्रवार (8 दिसंबर) रात महिला की रिपोर्ट पर सारथी के विरुद्ध आईपीसी के तहत धारा 509 ख के तहत गैर जमानती मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

LIVE TV