#BB11: वीकेंड पर अर्शी ने किया सलमान पर वार, लगाया आरोप
मुंबई। बिग बॉस के घर का ये हफ्ता सिर्फ घरवालों के लिए ही नहीं बाहरवालों के लिए भी बहुत इमोशनल रहा। सभी सीजन में एक ऐसा हफ्ता आता है, जब घर के अंदर रह रहे कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले आते हैं। पूरे सीजन का ये इकलौता हफ्ता होता है, जो हर किसी का फेवरेट होता है।
घरवालों के आने से अंदर का माहौल जहां काफी इमोशनल होता है, वहीं घर की हवा भी बदलने लगती है। वैसा ही कुछ इस बार भी हुआ। कंटेस्टेंट की आपसी रंजिश और मनमुटाव सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इसका असर घरवालों के आने पर भी साफ नजर आया।
बिग बॉस के घर में ‘फ्रीज’ टास्क की शुरुआत गुरुवार से हुई थी। गुरुवार के एपिसोड में घर के अंदर पुनीश के पिता, अर्शी के पिता, शिल्पा की मां, प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या आई थीं। दिन की शुरुआत में तो घर का माहौल खुशी से भरा रहा। लेकिन कुछ समय बाद ही माहौल काफी बिगड़ गया था।
माहौल बिगड़ने की शुरुआत तब हुई जब अर्शी के पिता घर से बाहर गए। असल में अर्शी के मुताबिक शिल्पा ने उनके पिता को गंदी नजर से देखा। हालांकि टीवी पर देख रहे दर्शकों को ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया है।
इसके बाद जब घर में शल्पिा की मां आई तब अर्शी का बर्ताव काफी बुरा रहा। अर्शी ने भले ही शिल्पा की मां से कुछ नहीं बोला लेकिन मां की मौजूदगी में ही शिल्पा को अर्शी ने ‘अब तो चुप हो जा वाहियात औरत’ कहा।
यह भी पढ़ें: आजाद हुई ‘पद्मावती’, 12 जनवरी नहीं, ये है नई रिलीज डेट
अर्शी का ये बर्ताव घर के बाहर लोगों को बिल्कुल भी नहीं पसंद आया है। ट्वीटर पर सिर्फ शिल्पा के फैंस ही नहीं सेलिब्रिटीज ने भी इस बात को लेकर अर्शी को काफी बुरा भला बोला है।
अब तक तो अर्शी का ये बर्ताव केवल घरवालों तक सीमित रहता था लेकिन अब अर्शी होस्ट सलमान खान से भी बद्तमीजी करने लगी हैं। हर किसी पर अरोपों की बारिश करने वाली अर्शी ने इस बार हद पार दी उन्होंने सलमान पर ही वार कर दिया है।
आज का ‘वीकंड का वार’ ऐपिसोड काफी खतरनाक होने वाला है। आज के एपिसोड में अर्शी इल्जाम लगाते हुए सलमान को सवालों के घेरे में खड़ा कर देंगी। हर बार की तरह इस बार भी सलमान घर के मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें: इस स्टार के आने से ‘झक्कास’ हुई रेस 3
सलमान जब अर्शी को बताने की कोशिश करते हैं कि उन्हें गलतफहमी हुई है शिल्पा ने उनके पिता से कोई बद्तमीजी नहीं की है। उल्टा अर्शी ने शिल्पा की मां के घर में होते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया तब सलमान पर अर्शी हमला करते हुए कहती हैं, ‘सलमान साहब मुझे लगता है आप शिल्पा की बात नहीं देख पाते हैं।’
इसके बाद सलमान का गुस्सा विकास गुप्ता पर भड़क उठता है। असल में अर्शी को इस हफ्ते घर का कैप्टन बनाने के पीछे विकास का मास्टरमाइंड था। आगे सलमान क्या करते है आज के एपिसोड में ये देखना काफी दिलचस्प होगा।