आग बबूला हुए कांग्रेस के ‘शंकर’, पीएम मोदी को बताया नीच आदमी
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के मैदान में अपनी जीत तय करने के लिए राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हालत ये है कि बड़े-बड़े नेताओं ने राजनीतिक मर्यादाओं की बलि चढ़ा दी है। कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं में से एक मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी पर बेहद गंदी टिप्पणी की है।
मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए राजनीति की सारी सीमाएं पर कर दी। अय्यर ने आग उगलना शुरू किया तो पीएम मोदी को ‘नीच’ और ‘असभ्य’ तक कह डाला।
ईवीएम से छेड़छाड़ पर बोले शिवपाल, ‘ऐसा होता तो मैं विधायक नहीं होता’
अय्यर ने कहा, ‘मुझको लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?’ अय्यर इतने पर ही नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद कहा कि जिस परिवार ने बाबा साहेब को इतना सम्मान दिया, उस परिवार के बारे में ऐसे बयान शोभा नहीं देते। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने इसके बाद संसदीय मर्यादा की हदें तोड़ दीं और पीएम के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।
ऐसा नहीं है कि मणिशंकर अय्यर का ये कोई पहला बेतुका बयान है बल्कि तल्ख टिप्पणी करने में माहिर मणिशंकर अय्यर ने 2014 लोकसभा चुनावों के वक्त पीएम मोदी को ‘चायवाला’ भी कहा था।
आपको बता दें कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा था कि “कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को दबाया”। पीएम मोदी का ये बयान अय्यर को इतना बुरा लगा कि पलटवार करते हुए उन्हेंने राजनीति की सारी मर्यादाएं पार कर दी।
बता दें कि, इंटरनैशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन करते हुए पीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगने वाले लोग.. खैर क्या कहें… वो लोग आज कल भोले बाबा को याद कर रहे हैं।
पीएम मोदी पर मनमोहन ने बोला हमला, कहा- GST से फायदा नहीं सिर्फ बर्बादी हुई
जानकारी के लिए बता दें कि, गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक चुनाव प्रचार में कहा था कि वह शिव भक्त हैं। पीएम ने उसी बयान को आधार बनाकर राहुल गांधी पर तंज किया। गुजरात चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। मणिशंकर अय्यर ने नेहरू-गांधी परिवार के योगदान के बारे में बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब के सपने को पूरा करने में सबसे बड़ा योगदान एक शख्स का है। उस शख्स का नाम है पंडित जवाहर लाल नेहरू।