न्‍यूटन को मिला आपा का साथ, लाएंगे खौफ की हंसी

श्रद्धा कपूर और राजकुमारमुंबई| अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ दिखाई देंगे।

श्रद्धा ने बुधवार को ट्वीट किया, “मैं यह बताते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैं पहली बार अपने पसंदीदा अभिनेता राजकुमार राव और हास्यप्रद निर्देशक जोड़ी राज और डीके के साथ अपनी तरह की पहली हॉरर-कॉमेडी फिल्म में काम करूंगी।”

फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। यह राज और डीके द्वारा निर्देशित होगी। इससे पहले वे ‘शोर इन द सिटी’, ‘गो गोआ गॉन’, ‘हैप्पी एंडिंग’ और ‘ए जेंटलमेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  #BB11: प्रियांक ने लव को दी गाली तो टूट गया हिना का दिल

यह भी पढ़ें: 6 महीने में दिखा ‘कालाकंदी’ का दूसरा फर्स्‍ट लुक, बदल गई रिलीज डेट

फिल्म के अन्य विवरणों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

 

LIVE TV