
लखनऊ। सीएम योगी ने बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी लखनऊ के जीपीओ और अम्बेडकर महासभा पर अंबेडकर प्रतिमा का माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सीएम ने कहा कि “बाबा साहब ने इस देश के गरीब, दलित को मुख्यधारा के साथ बढ़ाया। उन्होंने इनके लिए जीवन भर काम किया। विदेश में रहकर बाबा साहब ने उच्च शिक्षा अर्जित की”।
साक्षी महराज ने राहुल को बताया ‘खिलजी की औलाद’, कांग्रेस ने कहा- इसे पागलखाने भेजो
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज पूरा देश भारत माता के सपूत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है”। वह “संविधान शिल्पी के रूप में उनका नमन करते हैं”। “मध्यकाल में देश में सामाजिक अश्पृश्यता की विकृति आई। जिसका शिकार बाबा साहब को भी बचपन में होना पड़ा था”।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “उत्तर प्रदेश में भाईचारा स्थापित होना चाहिए। भारत के महापुरुषों के बारे में वर्तमान पीढ़ी जाने, इसीलिए हमने इनसे जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों पर अवकाश बंद किए”। “हमारी कोशिश है कि इस दिन विद्यालयों में डिबेट और कम्पटीशन आयोजित किए जाएं। संस्थाओं में महापुरुषों के विषय पर कार्यक्रम आयोजित हों। उन्होंने दलित समाज को शिक्षा से जोड़ने पर बल दिया”।
बाबरी मस्जिद विध्वंस: वो घटना जिसने श्री राम के साथ बाबर को भी ‘हीरो’ बना दिया
सीएम योगी ने कहा कि “पीएम ने बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया। यूपी में 35000 उद्यमी प्रति वर्ष लाभान्वित हो पाएंगे। हर परिवार के पास व्यक्तिगत शौचालय के लिए सरकार संकल्पित है। अब तक 38 लाख शौचालय बनाए गए हैं। अनुसूचित जाति जनजाति के लिए छात्रवृत्ति समय पर मिली। विवाह के लिए अनुदान भी पहले मिले इसके लिए कहा है”।