साक्षी महराज ने राहुल को बताया ‘खिलजी की औलाद’, कांग्रेस ने कहा- इसे पागलखाने भेजो

कांग्रेस उपाध्यक्षनई दिल्ली| बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25 बरसी पर हाई अलर्ट जारी है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सुरक्षा चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, भाजपा के ही कुछ नेता अपनी बातों से माहौल गरम करने में लगे हुए हैं. इसका एक ट्रेलर तब देखने को मिला जब बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बुधवार सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बाबर भक्त-खिलजी का रिश्तेदार बताया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला

बाबरी मस्जिद विध्वंस: वो घटना जिसने श्री राम के साथ बाबर को भी ‘हीरो’ बना दिया

जीवीएल ने ट्वीट किया, ”अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसी और जिलानी से हाथ मिला लिया है. राहुल गांधी निश्चित रूप से एक “बाबर भक्त” और “खिलजी के रिश्तेदार” हैं. बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया. नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष में.”

नरसिम्हा के इस बयान से खलबली मचनी तय थी. ऐसा हुआ भी. इसके बाद भाजपा के ही एक और दिग्गज नेता साक्षी महराज आगे आए और राहुल को खिलजी की औलाद बता डाला.

बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट

साक्षी महाराज ने कहा कि एक तरफ राहुल मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में मंदिर का विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी खिलजी की औलाद लगते हैं. अगर 2019 से पहले मंदिर भी बना तो देश के साथ अन्याय होगा.

नरसिम्हा और साक्षी महाराज की इन बातों पर झल्लाई कांग्रेस पार्टी ने बखूबी जवाब दिया. कांग्रेस नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया कि बीजेपी नेताओं के प्रवक्ता के बयान को देखें तो उनके लिए सबसे अच्छी जगह पागलखाना है. उन्हें अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए.

LIVE TV