साइलेंट रोमांटिक हीरो शशि कपूर को रोमांस किंग ऐसे देंगे ट्रिब्‍यूट

साइलेंट रोमांटिक हीरोमुंबई। बॉलीवुड में शशि कपूर की पहचान ए‍क साइलेंट रोमांटिक हीरो के तौर पर बन गई थी। अपने करियर में उन्‍होंने दो स्‍टार वाली इतनी फिल्में कर ली थीं कि रोमांटिक हीरो के तौर पर वह अपनी पहचान नहीं बना पाए थे। हालांकि इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि पर्दे पर उनका रोमांस बाकी सभी रोमांटिक हीरो को फेल कर देता था।

वहीं आज के दौर में रोमां‍स किंग का नाम अगर लिया जाता है तो केवल शहरुख खान का चेहरा ही सामने आता है। शाहरुख खान आज से नहीं बल्कि 90 के दशक से बतौर रोमांटिक हीरो अपनी पहचान बना चुके हैं। उनकी इस पहचान को अजतक उनसे कोई नहीं छीन पाया है।

शाहरुख का नाम सुपस्‍टार्स की लिस्‍ट में भले ही आता है लेकिन वह आज भी अपने सीनियर स्‍टार्स की बहुत इज्‍जत करते हैं। खासकर कपूर खानदान के लिए उनके दिल में स्‍पेशल जगह है। शाहरुख अपने इंटरव्‍यू में कई बार कहते रहे हैं कि शम्‍मी कपूर उनके फेवरेट हीरों में से एक है। वो शम्मी कपूर और देवआनंद ही थे जिन्‍हें पर्दे पर देखकर शाहरुख को एक्‍टर बनने का जुनून सवार हुआ था।

यह भी पढ़ें: Video: दूर होकर भी इंडस्‍ट्री में ‘रीक्रिएट’ हो रहे थे शशि कपूर

अपनी फिल्‍मों के जरिए भी शाहरुख कई बार सीनियर स्‍टार्स को ट्रिब्‍यूट दे चुके हैं। फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के गाने ‘प्‍यार हुआ इकरार हुआ’ के जरिए किंग खान ने कई स्‍टार्स को ट्रिब्‍यूट दिया था।  इनमें से दो नाम राज कपूर और शम्‍मी कपूर के थे।

यह भी पढ़ें: राजकीय सम्‍मान के साथ हुआ शशि कपूर का अंतिम संस्कार

अब पर्दे का ये रोमांस किंग अपनी अपकमिंग फिल्‍म से बॉलीवुड के साइलेंट रोमांटिक हीरो को ट्रिब्‍यूट देने वाला है। शाहरुख इन दिनों आनंद एल राय के साथ एक फिल्‍म में काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म का एक गाना शशि कपूर की फिल्‍म ‘जब जब फूल खिले’ के गाने हमको ‘तुमपे प्‍यार आया’ का रीक्रिएट वर्जन होगा। इस गाने के जरिए शा‍हरुख शशि को ट्रिब्‍यूट देंगे। इसी फिल्‍म में शाहरुख बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं।

79 वर्षीय शशि कपूर का बीती शाम मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में निधन हो गया था। आज सांताक्रूज शमशान घाट में उनका अंतिम संस्‍कार हुआ है।

https://youtu.be/lwKgAdAmSfo?t=1

LIVE TV