फिर निकला फ्रीडम 251 का जिन्न, आ गई डिलीवरी की डेट
नई दिल्ली। देश के सबसे सस्ते स्मार्टफ़ोन Freedom 251 का नाम आपको बखूबी याद होगा। हो भी क्यों न आखिर एक नहीं चार-चार आर्डर जो कर दिए थे। बाद में भले ही डिलिवरी नहीं हो पाई हो। लेकिन सोच तो लिया ही था कि एक मौसी के लड़के, एक फूफा के लड़के और बाकी बचे दो में से एक खुद के लिए और दूसरा बगल के गोलू को उसके बर्थडे पर गिफ्ट कर देंगे। अफ़सोस ऐसा उस टाइम हो नहीं पाया लेकिन परेशान होने की कोई बात नहीं है। क्योंकि एक बार फिर से मार्केट में यह स्मार्टफ़ोन उतरने को बेताब है।
वैसे तो इस स्मार्टफ़ोन उतारने की बात कह कर चर्चा में आई Ringing Bells कंपनी के सीईओ मोहित गोयल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने बताया है कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ था कि वो फोन की डिलिवरी समय से नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगले साल अप्रैल तक वो फोन डिलिवर कर देंगे।
वाट्सऐप ‘ग्रुप एडमिन’ को मिलेगा पोस्ट रोकने का अधिकार
इसके अलावा उन्होंने कुछ बड़ी कंपनियों पर मॉडल कॉपी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने ऐसा किया उनसे पूछना चाहिए कि वो कैसे कम पैसे में स्मार्टफोन बना रही हैं।
साढ़े सात करोड़ लोगों ने करायी थी बुकिंग
रिंगिंग बेल्स कंपनी ने वर्ष 2015 में केवल 251 रुपये में देश में सबसे सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की घोषणा कर टेलीकॉम कंपनियों सहित लोगों को खलबली मचा दी थी।
करीब साढ़े सात करोड़ लोगों ने रिंगिंग बेल्स कंपनी की वेबसाइट पर अपनी बुकिंग करा दी थी। बाद में इस मामले में कंपनी के खिलाफ फ्रॉड का केस दर्ज हुआ। इसके चलते मोहित गोयल व अन्य निदेशक इस मामले में जेल गए थे।
माइक्रोमैक्स ने लांच किया एक और शानदार स्मार्टफोन ‘भारत 5’, जानें क्या है कीमत
बता दें अगस्त में ही मोहित गोयल को जमानत मिली है। जमानत पर छूटने के बाद ही मोहित गोयल ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।
मुझे धोखा दिया गया- मोहित गोयल
CEO मोहित गोयल ने कहा कि मुझे धोखा दिया गया है, पिछले साल दिल्ली के रहने वाले दो लोग ने कथित तौर पर उनके 3.5 करोड़ रुपये फोन डिलिवर करने के लिए कहा लेकिन उन दोनों ने उन्हें ठग लिया और हैंडसेट डिलिवर नहीं किया। इसलिए वो फोन डिलिवर नहीं कर पाए।
उन्होंने कहा कि मैंने उन दोनों 3.5 करोड़ रुपये दिए थे और इसके बदले में उन्होंने मुझे धोखा दिया है और फोन डिलिवर नहीं किया।
Redmi ने लॉन्च किया ‘देश का स्मार्टफोन’, कीमत और फीचर्स दोनों उड़ाएंगे होश
गोयल के मुताबिक, ‘पिछले साल फरवरी में कुछ डिस्ट्रिब्यूटर्स ने मेरे खिलाफ केस किया और मैं इस वजह से छह महीने तक जेल में रहा।’ उन्होंने कहा कि अब नई गिरफ्तारी से लोगों को यह पता चलेगा कि मैने फोन डिलिवर करने का वादा क्यों पूरा नहीं किया है।
अगले साल मार्च-अप्रैल तक स्माहर्टफोन हो सकते हैं डिलिवर
गोयल ने कहा कि हमें उम्मीहद है कि सरकार हमारी मदद करेगी और हम अगले साल मार्च-अप्रैल तक कस्टमर्स को Freedom 251 स्मार्टफोन डिलिवर कर पाएंगे। मोहित गोयल का कहना है कि सरकार ने उनके द्वारा किए गए मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया कमिटमेंट के बावजूद भी सपोर्ट नहीं किया है। अब वो सरकार से अपने वादे पूरे करने के लिए मदद मांग रहे हैं।