सर्वे : ऑफिस में भी महिलाएं करती हैं बिन सैलरी वाला काम
ऑफिस में ज्यादा काम कौन ज्यादा करता है, महिला या मर्द? ये सवाल तो अक्सर ही उठता रहता है। बहस भी होती है। सफाई तक दी जाती है। लेकिन अगर मानते हैं कि पुरुष अपने काम को ज्यादा गंभीरता से लेते हैं और ऑफिस में ज्यादा समय देते हैं तो सोच बदल लीजिए।
बीते दिनों एक सर्वे सामने आया है कि, कामकाजी महिलाएं पुरुषों की तुलना में दोगुने से लेकर करीब दस गुना वक्त दफ्तर में उस काम के लिए बिताती हैं, जिसकी वह पैसा भी नहीं लेतीं।
यह भी पढ़ें : लाइलाज बीमारियों के लिए ‘यमराज’ से कम नहीं हैं ये घरेलू औषधियां
चूंकि ऐसे कामों का कहीं जिक्र भी नहीं होता है, लिहाजा इस स्टडी को नाम है- ‘इनविजिबल वर्क, इनविजिबल वर्कर्स’। एक एनजीओ एक्शनएड इंडिया ने देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तराखंड में ये शोध किया।
इसमें 1,560 महिलाओं को शामिल किया गया। ये महिलाएं शहरी और ग्रामीण दोनों ही इलाकों से और स्किल्ड और अनस्किल्ड दोनों ही तरह के काम करने वाली थीं।
यह भी पढ़ें : Redmi ने लॉन्च किया ‘देश का स्मार्टफोन’, कीमत और फीचर्स उड़ाएंगे होश
शोध कहता है कि, पुरुषों की तुलना में महिलाएं न केवल बिन पैसे काम करती हैं, बल्कि इसे पूरा करने के लिए वे दफ्तर में पुरुषों से ज्यादा वक्त बिताने को बाध्य हैं। ये वक्त भी पुरुषों की तुलना में दोगुने से लेकर दस गुना तक है। इससे उनपर दोगुना बोझ पड़ता है। इससे महिलाओं का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।
वहीं पुरुषों को क्वालिटी काम करने का मौका मिलता है और उन्हें अपने काम के अनुसार पर्याप्त वेतन भी मिलता है। हालांकि शोध ये नहीं कह रहा कि पुरुष कम काम करते हैं लेकिन इस बात की ओर साफ इशारा है कि काम के घंटे और उसके अनुसार वेतन दोनों ही के मामले में पुरुष महिलाओं से बेहतर स्थिति में हैं।