लाइलाज बीमारियों के लिए ‘यमराज’ से कम नहीं हैं ये घरेलू औषधियां
दूषित खानपान और बढ़ते प्रदूषण के कारण दुनिया में कैंसर की बीमारी तेजी से पाने पांव पसार रही है. न जाने कितने लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. आज कल पुरुष सबसे ज्यादा मुंह, गले और फेफड़े के कैंसर से परेशान हैं, वहीं महिलाएं गर्भाशय और स्तन कैंसर से परेशान हैं. इसके इलाज के लिए वैज्ञानिक अभी तक दवाओं की खोज कर रहे हैं. जबकि तमाम लोग ऐसे हैं जो गरीब हैं और इलाज कराने के लिए उनके पास ज्यादा पैसा नहीं है.
कैंसर के निवारण के लिए आजकल आयुर्वेद एक प्रमुख उपचार बनता जा रहा है. आयुर्वेद में गंभीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता है. आइए हम आपको ऐसी औषधियों के बारे में बताते हैं जो कैंसर के को खत्म करने में काफी मददगार हैं.
अश्वगंधा
अश्वगंधा हमारे शरीर को तनाव मुक्त रखने में मदद करता है. इसकी खोज बहुत साल पहले ही हो गई थी. अश्वगंधा से वैज्ञानिको ने एक क्रिस्टलीय यौगिक को अलग किया है और बताया की इससे कैंसर कोशिकाओं को मारने में मदद मिलती है.
आंवला
आंवला में पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट हमारे बालों और आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आंवला विटामिन सी का बहुत बड़ा स्रोत है. आंवला कार्सिनोजेनिक कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है और कैंसर जैसी भयानक बीमारी से भी हमें बचाता है.
लहसुन
लहसुन का उपयोग पेट दर्द और पेट में कब्ज होने पर किया जाता है. आयुर्वेद के अनुसार रोजाना लहसुन का सेवन करने से कैंसर होने की संभावना 80% तक कम हो जाती है. लहसुन में मौजूद अलिसिन नामक रसायन फेफड़ों के कैंसर से बचाव में मदद करता है।
अदरक
अदरक हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है. इस औषधि का उपयोग हम कैंसर जैसी बड़ी बीमारी रोकने में भी करते हैं. अदरक कोलेस्ट्राल के स्तर को भी कम करता है. इसमें एंटी फंगल और कैंसर प्रतिरोधी होने के गुण भी पाए जाते हैं.
हल्दी
हल्दी का उपयोग हम कई प्रकार के रोगों के इलाज के लिए करते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रतिदिन हल्दी का सेवन करने से कैंसर जैसे रोगों को भी दूर भगाया जा सकता है.