आश्‍का की मेहंदी का तांडव कनेक्‍शन, ऐसा करने वाली पहली दुल्‍हन

आश्‍का की मेहंदीमुंबई। क्रिश्‍चियन रीति रिवाज से सात बंधन में बंधे आश्‍का गोराडिया और ब्रेंट गोबल की ड्रीम शादी अभी पूरी नहीं हुई है। दोनों भले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन अभी बहुत कुछ बाकी है।

आश्‍का और ब्रेंट सिर्फ दो अलग देश के ही नहीं, दो अलग धर्म के भी लोग हैं। ऐसे में दोनों अपनी शादी को स्‍पेशल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। क्रिश्‍चियन रिवाज के बाद अब आश्‍का और ब्रेंट हिंदू रीति रिवाज से शादी करने वाले हैं।

हिंदू धर्म में शादी से पहले कई रस्‍में निभाई जाती हैं। उनमें से कुछ रस्‍में संगीत और मेहंदी की होती हैं। जहां सबकुछ इतना स्‍पेशल हो रहा हो, तो भला मेहंदी खास कैसे नहीं होगी।

आश्‍का की मेहंदी न केवल छोटे पर्दे की एक्‍ट्रेस के तौर पर खास है बल्कि एक दुल्‍हन के नजरिए से भी बहुत खास है। आश्का की मेहंदी सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि हर किसी को याद रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: ‘भोपाल गैस त्रासदी’ : इन फिल्मों ने दिखाई वो खौफनाक रात

आमतौर पर  दुल्‍हन अपनी मेहंदी पर घनी डिजाइन, दूल्‍हा दुल्‍हन बनवाती है लेकिन आश्‍का ने अपने हाथों की मेहंदी में शिव तांडव लिखवाया है। आश्‍का पहली ऐसी दुल्‍हन हैं जिन्‍होंने अपनी मेहंदी पर ऐसा कुछ किया है। उन्‍होंने नीले रंग से इसके बीच ब्रेंट का नाम लिखवाया है।

यह भी पढ़ें: एक पर करम दूसरे पर सितम, सेंसर बोर्ड का ‘पद्मावती’ पर जुल्‍म!

मेहंदी की सेरिमनी के दौरान फूलों के जेवर और हरे रंग के लहंगे में आश्‍का बेहद खूबसूरत लगी हैं। मेहंदी के मौके पर छोटे पर्दे की कई शख्‍सियत नजर आई। यहां आश्‍का और ब्रेंट समेत सभी जमकर एंजॉय किया। दोनों की संगीत सेरिमनी में भी सबने खूब मस्ती की।

बता दें, आश्‍का छोटे पर्दे के कई सीरियल में काम कर चुकी हैं। आश्‍का और ब्रेंट नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं। ब्रेंट अमेरिका के रहने वाले है वह पिछले साल ही भारत शिफ्ट हुए हैं।

 

 

Thank you @knottingbells for capturing these beautiful memories from the most special days of our lives! #Gratitude

A post shared by Aashka Goradia (@aashkagoradia) on Dec 3, 2017 at 12:58am PST

 

 

 

LIVE TV