शाहरुख और विवेक छूटे पीछे, ‘लड़की’ ने दिखाई सलमान को दबंगई

सलमान और अक्षयमुंबई। बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में आपसी मनमुटाव और रंजिशे अक्‍सर देखने को मिलती रही हैं। सिर्फ एक्‍ट्रेस की कैटफाइट ही नहीं मेल एक्‍टर्स के बीच भी कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है। आम तौर पर एक्‍ट्रेस के बीच की कैटफाइट ज्‍यादा चर्चा में रहती है। लेकिन बॉलीवुड में मेल एक्‍टर्स के बीच की रंजिशे कम नहीं रही हैं।

जानी मानी हस्तियों में सलमान खान एक ऐसा नाम हैं, जिनका कई लोगों से मनमुटाव रह चुका है। सलमान और शाहरुख खान के बीच की दूरियां किसी से भी छिपी नहीं थी। हालांकि अब इनके रिश्‍ते सुधर चुके हैं। इसके अलावा सलमान और विवेक ओबरॉय के बीच की दूरियां भी लंबे अर्से तक खबरों में रही थीं।

अब एक और एक्‍टर के साथ सलमान का मनमुटाव खबरों में है। इस बार दबंग खान और खिलाड़ी कुमार का रिश्‍ता सवालों के घेरे में आ गया है। हाल ही में लोगों को सलमान और अक्षय के बीच दूरियां देखने को मिली हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सलमान और अक्षय के बीच की दूरियां सामने आई हैं। पहले भी दोनों के बीच के मनमुटाव की खबरें आ चुकी हैं। इस बार दोनों के बीच सिर्फ दूरियां ही नहीं बल्कि दूरियों की खाई दिखी।

यह भी पढ़ें: टाइगर और जोया का रोमांस देख आपको भी हो जाएगा प्यार, गाना लॉन्च

दोनों के बीच की ये दूरियां गोवा फिल्‍म फेस्‍टिवल में देखने को मिली। बाकी स्‍टार्स की तरह, सलमान और अक्षय भी इस फेस्‍ट में मौजूद थे। इस दौरान जैसे ही सलमान की नजर अक्षय पर गई उन्‍होंने अक्षय से मुंह फेर लिया। सलमान ने अक्षय को ऐसे नजरअंदाज जैसे वह वहां मौजूद ही नहीं थे।

लंबे समय से सलमान और अक्षय के बीच मनमुटाव चल रहा है। खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच की दूरियों की असली जड़ अक्षय की मैनेजर रेशमा शेट्टी हैं।

यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को आमने-सामने होंगे ब्रदर्स, होगी महाभारत

बता दें, रेशमा पहले सलमान के साथ काम करती थीं। सलमान से अलग होने के बाद रेशमा ने अक्षय के लिए काम करना शुरू कर दिया। खबरों के मुताबिक, रेशमा ने अक्‍सर कोशिश की है कि अक्षय बिग बॉस में अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए न जा सकें।

सलमान और अक्षय के बीच की दूरियां कबतक देखने को मिलती है ये तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा।

LIVE TV