आयुष्‍मान को मिला नया प्‍यार, दंगल गर्ल सान्‍या से करेंगे आंखें चार

आयुष्मान की फिल्‍ममुंबई। आयुष्मान खुराना को नया प्‍यार मिल गया है। जल्‍द ही वह दंगल फेम सान्‍या मल्‍होत्रा से इश्‍क फरमाते नजर आएंगे। उनका ये नया प्‍यार रियल नहीं रील लाइफ के लिए है। आयुष्मान की फिल्‍म बधाई हो के लिए उनके अपोजिट सान्‍या को ले लिया गया है।

ट्रेड एनालिस्‍ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। आयुष्‍मान के लिए ये फिल्‍म काफी स्‍पेशल होने वाली है। इस फिल्‍म के मेकर्स के साथ वह पहले भी काम कर चुके है। आयुष्‍मान जंगली पिक्‍चर्स के साथ मिलकर ‘बरेली की बर्फी’ जैसी हिट दी थी। साल अंदर उसी   प्रोडक्शन हाउस के साथ ये आयुष्‍मान की दूसरी फिल्‍म है।

23 नवंबर को जंगली पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट के जरिए अयुष्‍मान के साथ अपने नए प्रोजेक्‍ट की घाषणा की थी। आयुष्‍मान की नई फिल्‍म का नाम ‘बधाई हो’ है।

यह भी पढ़ें:  शो को दिव्यांका का अलविदा, टूटा जाएगा साथ!

आयुष्मान की फिल्‍म ‘बधाई हो’ की लीड स्‍टारकास्‍ट का नाम सामने आ गया है। इस फिलम में आयुष्‍मान और सान्‍या पहली बार साथ नजर आएंगे। इससे पहले फिल्‍म दंगल में सान्‍या के साथ आयुष्‍मान के भाई अपारशक्ति काम कर चुके हैं। अपारशक्ति फिल्म में सान्‍या के चचेरे भाई के किरदार में थे।

यह भी पढ़ें:   तस्‍वीर ने किया फैंस को सरप्राइज, 38 दिन में शूटिंग पूरी

‘बधाई हो’ एक कॉमेडी ड्रामा है। फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए अमित शर्मा ने अक्षत घिल्डियाल और शांतनु श्रीवास्तव के साथ ढाई साल तक काम किया है।

अमित शर्मा द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू की जाएगी। बधाई हो घोषणा होने के तुरंत बाद ही ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने लगी थी।

LIVE TV