मुंबई। वरुण धवन के लिए साल 2017 काफी अच्छा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जुड़वा 2 की धमाकेदार कमाई ने उनके फैंस को खुश कर दिया था। साल का अंत भी वरुण के फैंस के लिए सरप्राइज से भरा हुआ है। वरुण की अपकमिंग फिल्म अक्टूबर की शूटिंग पूरी हो गई है।
कुछ महीनों पहले ही उनकी इस अपकमिंग फिल्म की घोषणा हुई थी। घोषणा के बाद स्टार कास्ट के नाम पर फिल्म नए चेहरे का सामने आना भी फैंस को हैरान कर देने वाला था। इस फिलम को लेकर कई एक्ट्रेस के नाम लिए गए थे लेकिन अंत में वह सभी खबरें अफवाह में बदल गई थी। सभी अफवाहों पर रोक लगाते हुए बनिता संधू का नाम सामने आया था।
बता दें, अक्टूबर की शूटिंग महज 38 दिन में पूरी हो गई है। यह फिल्म अगले साल 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: एड शीरन और बियॉन्से ने लॉन्च किया ‘परफेक्ट’ सांग
यह भी पढ़ें: Video: बाहें फैलाने के अलावा दिल और दिमाग खोलेंगे शाहरुख
फिल्म के डायरेक्टर शूजित सरकार ने एक इंटर व्यू में कहा था, ‘हम बहुत हल्का महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमने समय से पहले शूटिंग खत्म कर ली है। हमारा आखिरी शेड्यूल मनाली में था, इसलिए थोड़ी भी देर होती तो मौसम बहुत ठंडा हो जाता। लेकिन हमारी कास्ट और क्रू ने सबको समय पर खत्म कर दिया।’
शूजित ने आगे कहा, ‘वरुण काफी समझदार हैं और वे अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर रहे हैं। कलाकारों को हमेशा नई कहानियां, जॉनर और डायरेक्टरों को आजमाते रहना चाहिए।’
#October wraps in November. Will release in April and will stay with you forever. pic.twitter.com/sedfWsqZGB
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 29, 2017