एड शीरन और बियॉन्से ने लॉन्च किया ‘परफेक्ट’ सांग

एड शीरनलॉस एंजेलिस:  गायक एड शीरन और गायिका बियॉन्से नॉलेस ने शुक्रवार को अपना नया गीत ‘परफेक्ट’ जारी किया।

शीरन ने इस गीत की रीमिक्सिंग की है। इसमें नॉलेस भी हैं।

वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, शीरन ने गीत का मुखड़ा और कोरस गाया है, जबकि इसका दूसरा अंतरा नॉलेस ने महिला की आवाज में गाया है।

‘परफेक्ट’ का मूल गीत शीरन की तीसरी अल्बम ‘डिवाइड’ में था, जिसे दो-बार ग्रैमी के लिए नामित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : Video: बाहें फैलाने के अलावा दिल और दिमाग खोलेंगे शाहरुख

यह तीसरी बार है, जब शीरन और नॉलेस किसी गीत के लिए साथ आए हैं।

इससे पहले वह जे बाल्विन और विली विलियम के ‘मी जेंट’ रीमिक्स और ऐमिनैम के ‘वॉल्क ऑन वाटर’ से जुड़ चुकीं हैं।

LIVE TV