नीतीश कुमार ने घोटाले को लेकर लालू पर कसा तंज

नीतीश कुमारपटना| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर भ्रष्टाचार को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं। मुख्यमंत्री ने लगातार चौथे दिन शुक्रवार को ‘घोटाले’ को लेकर लालू प्रसाद पर तंज कसा है।

यूपी निकाय चुनाव मतगणना LIVE : यूपी में योगी लहर, मेयर की 13 सीटों पर बीजेपी आगे

नीतीश ने बिना किसी का नाम लिए शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “घोटाले को उजागर करना और घोटालेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना ही घोटाला है!”

इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार तीन दिनों में तीन ट्वीट कर राजद के अध्यक्ष लालू पर निशाना साध चुके हैं। उनके ट्वीट में किसी का नाम नहीं होता, हालांकि समझा जाता है कि ट्वीट के केंद्र में राजद प्रमुख और उनके परिजन ही निशाने पर होते हैं।

लेह में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री नीचे, घाटी में शीत लहर जारी

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को नीतीश ने भ्रष्टाचार को ‘शिष्टाचार’ बताते हुए लालू पर तंज कसा था।

LIVE TV