मौजूदा भारतीय टीम किसी को भी हराने का रखती है माद्दा : कपिल

कपिल देवनई दिल्ली। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा भारतीय टीम किसी भी टीम को कहीं भी हरा सकती है। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

रिंग छोड़ पिच पर दिखाया ‘सीना’, मिल रही कंगारू से ट्रेनिंग

कपिल ने इंडियन ऑफ द ईयर-2017 अवार्ड समारोह के दौरान कहा, ‘चाहे दक्षिण अफ्रीका हो या आस्ट्रेलिया। हमारे पास एक ऐसा कप्तान है जो समझता है कि टीम कैसे काम करती है।’

जर्सी नम्बर 10 हुई रिटायर, जानिए बाकियों के ‘पीछे’ की असल कहानी

भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि भारत के पास काफी युवा खिलाड़ी हैं और ऐसे में उन्हें टीम चुनने में काफी मुश्किल होने वाली है। कपिल ने कहा, “एक समस्या जिसका टीम को सामना करना है वो है अंतिम एकादश को लेकर क्योंकि हमारे पास काफी मजबूत बेंच है।”

LIVE TV