सनी लियोनी को ड्राइवर ने भेजा डर्टी मैसेज, लिखी गंदी बात
मुंबई : सनी लियोनी और अरबाज खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरा इंतजार’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. मैनएक्सपी को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद दंग रह जाएंगे.
इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया ने किया है. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है. ‘तेरा इंतजार’ 1 दिसंबर को कपिल शर्मा की ‘फिरंगी’ के साथ रिलीज हो रही है.
दरअसल अरबाज और सनी से पूछा गया कि ‘क्या कभी कोई डर्टी मैसेज गलती से किसी और को भेजा है. इसपर अरबाज खान बोले, ‘ऐसा होता रहता है.’ इस सवाल पर सनी ने बताया कि एक बार उनके एक ड्राइवर ने उन्हें एक बेहद गंदा मैसेज भेज दिया.
उसके बाद वह बोला, ‘मुझे माफ कर दीजिए यह मैसेज गलती से आपके पास आ गया. यह मैं किसी और को भेज रहा था.’
सनी ने कहा कि वह मैसेज बहुत गंदा था. लेकिन इसके बाद वह ड्राइवर कभी भी मेरे सामने नहीं आया.’
यह भी पढ़ें : दिशा वकाणी के घर गूंजी किलकारी, समय से पहले बनी मां
वैसे भी सनी अपने स्टाफ के साथ काफी क्लोज रहती हैं. अक्सर अपने स्टाफ के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
तकनीक और जल्दबाजी के चलते कई बार ऐसा हो जाता है कि हम कोई मैसेज किसी को भेजना चाहते हैं और वह किसी और को चला जाता है. ऐसी ही घटना सनी के साथ भी हुई.