जनेऊ धारी हिंदू हैं राहुल… मीडिया समन्वयक से हुई भूल पर भाजपा ने खेला सियासी दांव, मामले को दी हवा
गांधीनगर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर में एंट्री को लेकर जो विवाद उठा उसे भाजपा ने कैश करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भाजपा ने सियासी दांव खेलते हुए राहुल गांधी को गैर हिंदू कह दिया। वजह मंदिर में एंट्री के दौरान राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल भी थे। इसलिए राहुल गांधी के मीडिया समन्वयक मनोज त्यागी ने मंदिर में एंट्री के दौरान गैर मुस्लिम रजिस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष का नाम दर्ज कर दिया। मामले के तूल पकड़ने पर मनोज त्यागी ने साफ़ किया कि यह उनकी भूल के कारण हुआ।
सोमनाथ में राहुल कर बैठे अनर्थ, लिखा गैर हिंदुओं में नाम
मनोज त्यागी ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मंदिर में मीडियाकर्मियों को अंदर ले जाने के लिए गांधी का नाम दाखिल किया था। यह राहुल गांधी या अहमद पटेल की तरफ से नहीं था। इसे बाद में जोड़ दिया गया होगा।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा कि राहुल गांधी ‘जनेऊधारी हिन्दू’ हैं। उन्होंने अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी जनेऊ पहना था। सुरजेवाला ने गुजरात चुनाव में बहस का स्तर गिराने पर बीजेपी की कड़ी आलोचना भी की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने विजिटर रजिस्टर में दस्तखत किए हैं कहीं या नहीं।
खबरों के मुताबिक़ एक बड़ी गड़बड़ी के तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मीडिया समन्वयक ने बुधवार को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के रजिस्टर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम के सामने ‘गैर हिंदू’ लिखा, जिससे भाजपा को यह दिखाने का सबूत मिल गया कि राहुल गांधी ‘हिंदू नहीं’ हैं।
राहुल गांधी के मीडिया समन्वयक मनोज त्यागी ने बाद में स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने रजिस्टर में कांग्रेस नेता का सिर्फ नाम पूरे प्रतिनिधिमंडल को लेकर दर्ज किया था, जिसमें सुरक्षा कर्मी व मीडिया कर्मी शामिल थे।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को चुनावी राज्य गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने सौराष्ट्र इलाके में अपना चुनाव प्रचार करने से पहले मंदिर में दर्शन किया था।
गांधी के मंदिर दौरे से पहले मनोज त्यागी ने अहमद पटेल के लिए गैर हिंदू की एक प्रविष्टि रजिस्टर में दर्ज की थी। अहमद पटेल को राहुल गांधी के साथ मंदिर में जाना था और राहुल गांधी का नाम रजिस्टर में लिख दिया।
केंद्र को दिखा ट्रक ड्राईवरों का दर्द, डे डाली AC की सौगात, अधिसूचना जारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस भारी भूल को एक मुद्दा बनाने की कोशिश की। इस अवसर का लाभ भाजपा ने राहुल गांधी को किनारे लगाने के लिए उठाया।
भगवा पार्टी राहुल गांधी के नरम हिंदुत्व की राह को लेकर चिंतित है, जिस पर राहुल राज्य में अपने दौरे में चलते दिख रहे हैं। चुनावी राज्य में इसे एक सफल रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राहुल गांधी को एक हिंदू के तौर पर दिखाने की कोशिश की, लेकिन तथ्य यह है कि वह हिंदू नहीं हैं।
सौराष्ट्र क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता राजू ध्रुव ने कहा कि राहुल गांधी ने अक्टूबर से 20 से ज्यादा हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों का दौरा किया है। कांग्रेस झूठ बोल रही है। दाखिल की गई प्रविष्टि दिखाती है कि वह हिंदू नहीं हैं।
देखें वीडियो :-