सोमनाथ में राहुल कर बैठे अनर्थ, लिखा गैर हिंदुओं में नाम

सोमनाथअहमदाबाद। गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात के दौरे पर हैं। जिसके चलते वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचें। लेकिन अब उनके मंदिर में जाने पर विवाद शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें:- केंद्र को दिखा ट्रक ड्राईवरों का दर्द, डे डाली AC की सौगात, अधिसूचना जारी

दरअसल राहुल गांधी को यहां गैर हिंदू की हैसियत से प्रवेश करना पड़ा। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल और राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर प्रशासन के दफ्तर पहुंचे और मंदिर में प्रवेश और पूजा अर्चना की इजाजत मांगी।

मंदिर में एंट्री के लिए राहुल गांधी का मंदिर प्रशासन से इजाजत लेने के साथ ही विवाद शुरू हो गया।

गौरतलब है कि सोमनाथ मंदिर में हिंदुओं के प्रवेश की कोई रोकटोक नहीं है। सिर्फ गैर हिंदुओं को ही इजाजत लेनी जरुरी होती है। ऐसे में अहमद पटेल के साथ राहुल गांधी का भी मंदिर में प्रवेश के लिए इजाजत लेना चौंकाने वाली बात है।

यह भी पढ़ें:- हाफिज सईद के हर नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने को तैयार भारतीय जवान- डीजी बीएसएफ

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है। 9 और 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी।

गुजरात चुनाव में अलग-अलग राजनीतिक दलों का चुनावी अभियान शुरू हो गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी-अपनी पार्टियों की ओर से चुनावी प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष आज और कल कम से कम तीन जिलों में जनसभाएं भी करें।

देखें वीडियो:-

LIVE TV