केंद्र को दिखा ट्रक ड्राईवरों का दर्द, डे डाली AC की सौगात, अधिसूचना जारी

ट्रक ड्राईवरनई दिल्ली। दिन हो या रात, सर्द हो गर्म लेकिन ट्रकों का चक्का कभी नहीं रुकता और ट्रक ड्राईवर भी अपनी ड्यूटी बजाते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि तपती गर्मियों के महीने में ट्रक चालकों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा? चलिए कोई नहीं अगर आपने अभी तक नहीं सोचा तो कोई बात नहीं क्योंकि केंद्र सरकार ने इस ओर ध्यान दे दिया है। जोकि ट्रक ड्राइवरों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है।

माता-पिता से आजादी मिलने के बाद हदिया ने जताई पति से मिलने की इच्छा

दरअसल, परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी किया है जिसके अनुसार पहली जनवरी 2018 से बनने वाले हर नए ट्रक के केबिन में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा होगा या फिर ट्रक के केबिन AIS-056 के अनुरूप तापमान को सही बनाए रखने के सिस्टम से लैस होंगे।

सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन करते हुए इन नियमों को सेंट्रल मोटर व्हीकल्स (12वां संशोधन) कानून, 2017 नाम दिया है।

हाफिज सईद के हर नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने को तैयार भारतीय जवान- डीजी बीएसएफ

इस संशोधन के अनुसार जिन वाहनों के सिर्फ चैसी बेची जाती हैं उनके केबिन में कंपनियों को AIS-056 से परिभाषित तापमान को सही बनाए रखने के लिए उपयुक्त किट की आपूर्ति करनी होगी।

बता दें ट्रक को बनाने के दौरान इस किट को मानकों के अनुरूप ट्रक में इंस्टॉल करेंगे।

गुजरात: राहुल की सोमनाथ यात्रा पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, बोले- पटेल नहीं होते तो मंदिर नहीं होता

ट्रकों के केबिन का तापमान बाहर के तापमान से काफी अधिक होता है। लंबी दूरी की यात्रा कर रहे ट्रक ड्राइवर्स इस तापमान के चलते न केवल परेशानियों से जुझते बल्कि जल्दी थक भी जाते हैं। एसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है, जिसके तोड़ में अब केंद्र सरकार ने ट्रकों की सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह प्रयास करने जा रही है।

LIVE TV