‘पद्मावती’ के विरोध में निकाली गई भंसाली की शवयात्रा

भंसाली की शवयात्रामुंबई। ‘पद्मावती’ का विरोध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट से संजय लीला भंसाली को राहत मिल रही है। वहीं दूसरी ओरक भंसाली के प्रति विरोधि‍यों का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जान से मारने की धमकी के बाद अब भंसाली की शवयात्रा निकाली गई है।

अलीगढ़ में ‘पद्मावती’ के विरोध में संजय लीला भंसाली की शव यात्रा निकालकर फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गई है। खबरों के मुताबिक प्रदर्शनकर्ता हिन्दू जागरण मंच से जुड़े हुए हैं। शवयात्रा निकालने के बाद भंसाली का पुतला भी जलाया गया है।

यह भी पढ़ें: अलग अंदाज में फुकरे कर रहे फिल्म का प्रमोशन, बन गए डिलीवरी बॉय

अबतक फिल्म के विरोध में बहुत कुछ हो चुका है। विरोध कर रहे लोग कोर्ट में कई याचिका दर्ज करा चुके हैं। याचिका में फिल्म के प्रतिबंध की मांग की गई है। हालांकि एक महीने में कोर्ट तीन याचिका खारिज कर चुकी है। इन सभी याचिकओं को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा है कि जबतक फिल्म को लेकर सेंसर कोई कदम नहीं उठाती है तबतक कोर्ट इसपर कोई फैसला नहीं दे सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘फिरंगी’ की रिलीज से पहले कपिल का प्‍यार हुआ पराया, सामने आईं शादी की तस्‍वीरें

इतना ही नहीं तीसरी याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार और मुख्यमंत्रियों को फटकार भी लगाई है। कोर्ट के मुताबिक ऊंचे पदों पर बैठे लोग फिल्‍म पद्मावती को लेकर कोई टिप्‍पणी न करें। ऐसा करना कानून का उल्‍लंघन करना होगा। फिल्म बिना देखे वे भला कैसे कोई टिपपणी कर सकते हैं।

LIVE TV