बिग बॉस के घर में आकाश और अर्शी ने किया पानी वाला डांस
मुंबई : बिग बॉस में पिछले हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क के बाद कंटेस्टेंट के रिश्तों के समीकरण बदल गए. अच्छे दोस्तों के रिश्तों में दरार आई. वहीं अर्शी खान और आकाश ददलानी एक साथ गेम खेलते नजर आएं. घर में कोई भी लड़ाई हो दोनों एक-दूसरे का साथ देते नजर आ रहे हैं. अब अर्शी और आकाश एक साथ बबल बाथ को एन्जॉय कर रहे हैं.
पहले अर्शी बाथ टब में जाती हैं. वहीं आकाश पहले उन्हें पानी गर्म होने देने के लिए कहते हैं. लेकिन उतावली अर्शी कहां मानने वाली थीं. इसके बाद अर्शी, आकाश को कहती हैं. बहुत मजा आ रहा है आकाश तुम भी आ जाओ. तो आकाश अपना अंडरवेयर लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
उसके बाद आकाश, अर्शी के सामने शर्त रखते हैं कि वह तभी बाथ टब में आएंगे, जब वह 1 घंटे तक उनके साथ पानी में रहेंगी.
यह भी पढ़ें: जल्द ही पिता बनेंगे ये मशहूर सिंगर, शेयर की तस्वीर
अर्शी इसके लिए आकाश को हां कह देती हैं बाद में आकाश, अर्शी को लव और प्रियांक भी ज्वॉइन करते हैं.
उन सभी को एन्जॉय करता देख घर के अन्य सदस्य भी आ जाते हैं. बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े तो होते ही रहते हैं. इन झगड़ों के बीच वह कभी-कभी मस्ती भी कर लेते हैं.