‘पोरस’ में रेप सीन से होगी समीक्षा की सॉलिड एंट्री, तस्वीरों ने मचाया बवाल  

पोरसमुंबई : सोनी टीवी पर नया सीरियल पोरस शुरू हो चुका है. इस सीरियल के शुरू होने से पहले ही स्टारकास्ट सुर्खियों में थी. पोरस के प्रोमो ने भी काफी धमाल मचाया है. अब इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस समीक्षा की बात की जाए, जो बहुत ही खूबसूरत हैं. प्रोडक्शन हाउस ने लंबे समय तक ओलंपिया के किरदार के लिए खोज की. आखिर में समीक्षा उनकी कसौटी पर खरी उतरी.

वह सीरियल में महारानी ओलम्पिया का किरदार निभा रही हैं. इस सीरियल को अब तक का सबसे बड़ा शो कहा जा रहा है. ‘पोरस’ को भारतीय टेलीविजन का अब तक का सबसे बड़ा शो बताया जा रहा है.

इस सीरियल के लिए समीक्षा ने अपनी खूबसूरती के साथ फिजीक का भी खास ख्याल रखा है. समीक्षा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘क्वीन ओलंपिया बहुत ही प्यारा कैरेक्टर है. वह क्वीन थी और बहुत ही सुंदर थीं. मैं इस रोल के लिए परफेक्ट लुक चाहती थी. इसलिए मैंने स्पेशल डाइट भी ली. मैंने वॉयस मॉड्यूलेशन भी किया.’

यह भी पढ़ें : स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे कृति और बॉबी, तस्वीर वायरल

ओलंपिया का इंट्रोडक्शन सीन भी बहुत रोमांचकारी है, जिसे देखने के बाद ही रौंगटे खड़े हो जाएंगे. समीक्षा ने कहा, ‘मेरे इंट्रोडक्शन सीन में मेरे पति फिलिप मेरा रेप करेंगे और इस सीन को बहुत ही बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. मैं अपने करियर में कई फिल्में कर चुकी हूं, और इस तरह का सीन करना चाहती हूं. मैंने इसे बहुत ही प्रोफेशनल अंदाज में किया है.’

समीक्षा के मुताबिक, इस सीरियल के माध्यम से लोगों को विश्व इतिहास के बारे में भी पता चलेगा. सिकंदर की मां उन्हें सिर्फ इसलिए जन्म दिया था ताकि वे दुनिया जीत सकें.

समीक्षा प्रिजनर्स ऑफ वार (पीओडब्ल्यू) में भी नजर आ चुकी हैं.

 

Watch #sameksha as #olympias #porus #sonytv 27th nov 8.30pm

A post shared by Sameksha (@iamsameksha) on Nov 22, 2017 at 1:52am PST

Will she carry vengeance in her womb… watch #sameksha as #olympia #Porus on #sonytvofficial

A post shared by Sameksha (@iamsameksha) on Nov 19, 2017 at 8:48am PST

There is no greater wealth in the worl than, PEACE OF MIND! #Sameksha #PowerToAll

A post shared by Sameksha (@iamsameksha) on Sep 25, 2017 at 5:05am PDT

Happy Mrngs #LA #santamonica

A post shared by Sameksha (@iamsameksha) on Aug 25, 2017 at 9:11pm PDT

Greek warrior princess #shooting #excitement #workmode

A post shared by Sameksha (@iamsameksha) on Jul 11, 2017 at 4:49am PDT

LIVE TV