मुंबई। रणबीर-कटरीना के ब्रेकअप की खबरें आम हो चुकी हैं। दोनों ही अपने पुराने रिलेशन को लेकर अब भी सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन आलम यह है कि अब दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते। हालाँकि फिल्म की शूटिंग के चलते रणबीर कपूर और कटरीना कैफ फिर से एक साथ वक्त बिता रहे हैं। दोनों इन दिनों मोरक्को में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में इस शूट की कुछ फोटोज और एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों डांस करते हुए दिख रहे हैं।
रणबीर-कटरीना का प्रोफेशनल अंदाज़
हालाँकि शूटिंग के समय दोनों ही काफी प्रोफेशनल रहते हैं। इन फोटोज और सामने आये वीडियो में साफ दिख रहा है। शूटिंग के बाद में दोनों एक दूसरे के तरफ देखते भी नहीं हैं। इससे साफ ज़ाहिर हो रहा है कि दोनों सिर्फ फिल्म के लिए काम कर रहे हैं।
कटरीना-रणबीर ने नहीं किया किस
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में दोनों को इंटिमेट सीन करना था। लेकिन अपने पर्सनल लाइफ के वजह से दोनों ने ही इससे इनकार कर दिया। फिल्म के लिए इन दोनों को किस करना था। हालाँकि दोनों ने किस करने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं,डायरेक्टर अनुराग बसु ने भी इस सीन के लिए दोनों को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन दोनों ने साफ मना कर दिया। उसके बाद इस सीन को फिल्म से ही हटाना पड़ गया।
वीडियो देखें :
Video – A closer look of Katrina Kaif & Ranbir Kapoor's adorable #JaggaJasoos dance routine! pic.twitter.com/uEKad0Tmyi
— Katrina Kaif Online (@KatrinaKaifFB) May 12, 2016