आरबीआई का 2000 के नोट पर लिया ये फैसला बढ़ाएगा आपकी टेंशन!
नई दिल्ली: 2000 रुपए के नोट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछेल साल चलन में आए बड़ा फैसला किया है। आरबीआई ने सभी बैंकों को भी इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। देशभर में अगले तीन महीने आरबीआई की ओर से केवल 200 और इससे नीचे के छोटे नोट ही उपलब्ध कराए जाएंगे। जाहिर है आरबीआई का यह फैसला आपकी टेंशन बढ़ाएगा। साथ ही आरबीआइ ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे कैश काउंटर से किसी भी ग्राहक को बड़े नोट न दें।
आरबीआई ने यह फैसला 2000 रुपए के नोट की कमी के कारण लिया गया है। एटीएम में 200 व इससे छोटे नए नोट न चलना भी इसका एक कारण है। आरबीआई का कहना है कि फिलहाल एटीएम पर निर्भरता कम की जाएगी वो वहीं दूसरी ओर छोटे नोटों के आने से काले धऩ पर भी लगाम लगेगी। उपलब्ध 2000 के नोट को एटीएम में फीड किया जाएगा। लेकिन फिलहाल छोटी मुद्रा ही चलन में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी कार्यकर्ताओं का साथ देने वाले थानेदार की SSP ने लगाई क्लास, कहा- ‘चूड़ियां पहन लो’
नहीं मिलेंगे बड़े नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 और 500 रुपए के नए नोट देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। आरबीआइ ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे कैश काउंटर से किसी भी ग्राहक को बड़े नोट की आपूर्ति न करें। 2000 और 500 रुपए के नोट केवल एटीएम में ही डालें। बता दें, अभी 2000 और 500 रुपए के नोट की छपाई नहीं हो रही है। अगले तीन माह तक नए नोट आने की उम्मीद नहीं है। नोटों की किल्लत न हो इसलिए आरबीआइ ने फिलहाल बड़े नोट कैश काउंटर से नहीं देने को कहा है।
2000 के नोट की छपाई बंद
RBI ने 2000 रुपए के नोटों को छापना बंद कर दिया है और मौजूदा वित्त वर्ष में इन्हें और नहीं छापा जाएगा। 2000 रुपए के नोटों को लेकर सरकार की ओर से भी समय-समय पर बयान आते रहे हैं।
इसी साल अप्रैल में सरकार ने राज्य सभा में बताया था कि 2000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण की कोई योजना नहीं है। अगस्त में वित्त मंत्री अरुण जेटली से जब सवाल किया गया कि क्या सरकार 2000 रुपए के नोटों को चरणबद्ध ढंग से प्रचलन से बाहर करने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, ऐसा कोई विचार नहीं है।’
आरटीआई में सामने आई सच्चाई
सूत्रों की मानें तो 2000 रुपए के नोट को लेकर जताई जाने वाली आशंकाओं और सरकार की ओर से लगातार उनके खंडन के बीच एक आरटीआई में यह खुलासा हुआ है। सूचना के अधिकार के तहत 2000 रुपए के नोट पर जानकारी मांगी गई थी। भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SPMCIL) ने इस आरटीआई का जवाब दिया।
SPMCIL की ओर से मिले जवाब में कहा गया कि 2000 रुपए के नोटों को प्रिंट करने के लिए RBI की ओर से कोई डिमांड नहीं आई है। मौजूदा समय में SPMCIL सिर्फ 500 रुपए के नोट (नए) और इससे कम मूल्य के नोट प्रिंट कर रही है, हालांकि, इनमें 5 रुपए और 2 रुपए के नोट नहीं हैं।