गरीबों को हर महीने मिलने वाला राशन बंद, अब खाते में पहुंचेगा पैसा!

फूड सिक्योरिटी एक्टलखनऊ। देश के हर ग़रीब को भर पेट भोजन प्रदान करने के लिए सरकार कोटेदारों के माध्यम से हर महीने उन तक राशन पहुंचाती है। लेकिन इस कड़ी में लगातार हो रही धांधली को देखते हुए केंद्र सरकार अब सजग हो गई है। सरकार ने अब इस प्रक्रिया में संशोधन करते हुए लोगों को राशन नहीं बल्कि उनको रुपए देने का फैसला लिया है। दरअसल, फूड सिक्योरिटी एक्ट में संसोधन करते हुए सब्सिडी की रकम अब सीधे कार्ड धारक के खाते में दी जाएगी।

राजधानी की आबोहवा में फिर घुला प्रदूषण का जहर, सांस लेना भी दूभर

केंद्र सरकार अब गरीबों को राशन कार्ड से खाद्यान्न देने की बजाय अब सीधे उनके बैंक अकाउंट में रुपए भेज देगी। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को सब्सिडी देने का ये नया नियम नए साल से शुरू हो जाएगा। इस नियम के शुरू होने से लाभार्थियों का लाभ सीधे उन तक पहुंचेगा। बिचौलिए उनके अधिकारों का हनन नहीं कर पाएंगे। इस नियम को जल्द से जल्द लागू करने के लिए राशन कार्डों को आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।

आपको बता दें कि सरकार घर के मुखिया के खाते में ये रूपए भेजेगी। सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी लगभग 2600 रुपए बतायी जा रही है। शासन से इस योजना के लिए कैबिनेट में बिल भी पास हो गया है। दरअसल, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को आए दिन खाद्यान्न वितरण को लेकर शिकायत मिलती थी। जिस लिहाज से ये फैसला लिया गया है।

देश के तीनों स्तंभों को लोगों के कल्याण के लिए साथ काम करना चाहिए : पीएम मोदी

फिलहाल इस रेट पर मिलता है राशन

गेहूं — 2 रुपए प्रति किग्रा।

चावल– 3 रुपए प्रति किग्रा।

चीनी– 13।50 रुपए प्रति किग्रा।

नोट: दिए गए रेट नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत तय किए गए हैं।

LIVE TV