फिरंगी के बाद हॉलीवुड में होगा कॉमेडी के किंग का जलवा

कपिल शर्मामुंबई : कपिल शर्मा इन दिनों टीवी पर नजर नहीं आ रहे हैं. उनके फैंस और ऑडियंस उन्हें मिस कर रही है. अब कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी है. छोटे पर्दे पर कपिल को कॉमेडी का किंग कहते हैं. वह जल्द ही हॉलीवुड में अपनी कॉमेडी का जादू चलाने वाले हैंकपिल बहुत जल्द हॉलीवुड के एक प्रोजेक्ट में कॉमेडी करते नजर आने वाले हैं.

खबरों के मुताबिक, बिग मामा वर्क्स कंपनी कपिल को अपने ‘कॉमेडी करी’ सीरीज के लिए साइन करना चाहते हैं. कपिल और उनकी टीम की शो के निर्माताओं से बात चल रही है.

अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. पिछले कुछ समय से बात हो रही है. कपिल जब इस प्रोजेक्ट के लिए अमेरिका जाएंगे तभी सारी बातें पूरी तरह से साफ हो जाएंगी.

कपिल की फिल्म फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है. अब फिल्म फिरंगी 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : सेलि‍ब्रिटीज को भी नहीं भा रहा हिना का गेम, बताया ‘घटिया’

फिल्म फिरंगी में कपिल पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के कई पोस्टर्स, टीजर और गाने रिलीज हो चुके हैं.

बीते दिनों कपिल-सुनील विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस विवाद की वजह से कपिल को अच्छे साथियों से हाथ धोना पड़ा. इस विवाद के बाद ही कपिल का कॉमेडी शो भी बंद करना पड़ा.

LIVE TV