सेलिब्रिटीज को भी नहीं भा रहा हिना का गेम, बताया ‘घटिया’
मुंबई। बिग बॉस का घर हमेशा से दो हिस्सों में बटा रहता है। बस इन दोनों ग्रुप के लीडर का नाम बदल जाता है। शुरुआती हफ्तों में ये ग्रुप शिल्पा और विकास के नाम पर बटे हुए थे। अब शिल्पा और विकास की दोस्ती के बाद बीते कुछ हफ्तों से ये घर हिना और शिल्पा के ग्रुप में बट गया है।
दोनों का ग्रुप एक दूसरे पर कीचड़ उछालने का मौका कभी नहीं छोड़ता है। बिग बॉस के घर के लोंगों की ये लड़ाई सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं है। पहले दिन से ही ये लड़ाई सोशल मीडिया पर इनके फैंस के बीच भी छिड़ चुकी है।
अबतक ये जंग केवल कंटेस्टेंट के फैंस के बीच छिड़ी हुई थी लेकिन अब सेलिब्रिटीज भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं। बीते कुछ हफ्तों से दर्शकों को हिना का रवैया बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। खासकर इस हफ्ते हिना की हरकतों ने दर्शकों के दिल में बनी उनकी अच्छी छवि को बर्बाद करने का काम किया है।
यह भी पढ़ें: #BB11: टूट गया घर के इस सदस्य का ‘सपना’, हुईं बेघर
इस हफ्ते हिना दोहरे मापदंड के साथ पर्दे पर नजर आईं। जब वो चाहें तब किसी की भी इज्जत उतार दें और अगर उनपर कोई उंगली उठे तो वो रो कर सांत्वना बटोरने का नाटक करने लगती हैं। हिना की ये हरकतें अब सेलिब्रिटीज की नजर में भी खटकने लगी हैं।
यह भी पढ़ें:‘डियर जिंदगी’ ने पूरे किए एक साल, करण ने ऐसे की तारीफ
ट्विटर पर हिना के विरोध में करण पटेल, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट और संभावना सेठ जैसे सेलिब्रिटी पोस्ट शेयर कर चुके हैं। हाल ही में करण पटेल ने ट्वीट कर हिना की गेम स्ट्रैटजी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने हिना के गेम प्लान को घटिया बताते हुए लिखा है, ये घटियापन क्या कहलाता है। कितना गंदा खेलोगी मैडम। इनके अलावा कीथ स्क्वैरा और रॉशेल भी एक इंटरव्यू के दौरान हिना के गेम प्लान के तरीके को गलत ठहरा चुके हैं।
Woh jo mohotarma hai #BigBoss11 ke ghar mein jo baat baat mein #ThankYouGod aalaapti hai, jo aaj hajaam bani hai, koi unse pls pooch ke bataye ki #YehGhatiyapanKyaKehlataHai 😂😂. #KitnaGandaKhelKhelogiMadam #Sick #Sadistic #Disgrace .. #BholiSuratGandiNeeyat ..! #FakeToTheSoul .
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 24, 2017
Agree with you @KishwerM …. pehle jiski burai karne mein busy ho ke breakfast ke liye late hue, ussi ko phir bola mera nashta kyu nahi banaya aur phir apne poonch ke dono hisse yani Priyank aur Luv ko jama kar ke ro dena .. 😂😂 aare humko andha samjha hai kya ? 😂 https://t.co/bDcUMbMndb
— Karan Patel (@TheKaranPatel) November 24, 2017
Every person in the house makes mistakes,sometimes even a blunder..U rectify it by dilse saying sorry and moving on to becoming a better version of urself.. I DONT see tht in @eyehinakhan ‘s case #BB11 ✌️
— Kishwer M Rai (@KishwerM) November 23, 2017
Have never really wanted bad for some1 intentionally…but I really wanna see todays episode #BB11 #WeekendKaVaar
Its not easy to stay in there as u dunno hows it lookin outside what ure doing in there BUT that house will DEFINITELY get the real YOU out. Priyank and Hina #SHAME
— Suyyash Rai (@suyyashrai) November 25, 2017
Part 2/2 👇🏻👇🏻👇🏻#BB11 pic.twitter.com/i96rEZP5tc
— Monita💥#ShilpaFTW (@gregariousmona) November 11, 2017