‘डियर जिंदगी’ ने पूरे किए एक साल, करण ने ऐसे की तारीफ

मुंबई| फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि ‘डियर जिंदगी’ एक महत्वपूर्ण फिल्म थी और उन्हें इससे जुड़ने पर गर्व है।

करण ने शनिवार को शाहरुख खान और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म के बारे में बातचीत की। यह फिल्म एक वर्ष पूरा कर चुकी है।

करण ने ट्वीट किया, “‘डियर जिंदगी’ को एक वर्ष पूरा। विशेष फिल्म थी, आलिया भट्ट और शाहरुख खान की प्रस्तुति और गौरी शिंदे द्वारा खूबसूरती से बनी महत्वपूर्ण फिल्म थी।”

फिल्म करण के होम बैनर धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित थी।

शिंदे द्वारा निर्देशित ‘डियर जिंदगी’ कायरा नाम की लड़की पर आधारित थी। करियर और संबंधों के कशमकश के बीच फंसी कायरा अनिद्रा से ग्रस्त थी। इस बीच वह मनोवैज्ञानिक जहांगीर खान (शाहरुख खान) से संपर्क करती है, जो उसके इलाज के लिए अपारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: #BB11: टूट गया घर के इस सदस्‍य का ‘सपना’, हुईं बेघर

यह भी पढ़ें: अदित्य से काम की नहीं सिर्फ बच्‍चे और परिवार की बात कर सकती हैं रानी

वहीं फिल्म निर्देशक ने ट्वीट कर कहा, “‘डियर जिंदगी’ का एक वर्ष पूरा।”

 

 

 

 

LIVE TV