समुद्र में ISRO संभालेगा मोर्चा, आतंकी तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

सैटेलाईट प्लाननई दिल्ली| देश में 26/11 जैसे हमले रोकने के लिए भारत सरकार ने अचूक सैटेलाईट प्लान बनाया है. सरकार दुश्मनों के इरादे नाकाम करने के लिए इसरो की सेटेलाइट तस्वीरों का सहारा लेगी. ये प्लान अपने अंतिम चरण में है और बहुत जल्द इसे मंजूरी मिल सकती है.

सैटेलाईट प्लान तैयार

इसके तहत सरकार अपने निगरानी सिस्टम को और मजबूत बनाने पर जोर देगी और समुद्र में जहाज़ों और नौकाओं की हर हरकत पर नजर रखेगी. गृह मंत्रालय सामुद्रिक तटों की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद करने की तैयारी कर रहा है.

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को लेकर हुड्डा और खट्टर में छिड़ी जंग

इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) तटीय सुरक्षा घेरे के तहत अगले साल मार्च से 1000 ट्रांसपोर्डर देगा. जिसके बाद 20 मीटर तक की नौकाओं की निगरानी संभव हो जाएगी.

शिवसेना को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, मंत्री की विधानसभा सदस्यता रद्द

गृह मंत्रालय की मानें तो 20 मीटर से ज्यादा लंबी कश्तियों पर ऑटोमेटिक आइडेन्टिटी सिस्टम लगाया जाएगा. वहीं, गहरे समुद्र में तटीय राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश नौकाओं पर कलर कोडिंग भी कर रहे हैं.

LIVE TV